क्षेत्रीय
शुक्रवार को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान संपन्न हो गए । मतदान होने के बाद कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मुन्नवर कौसर ने बयान देते हुए कहा कि हिमाचल और कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस की गारंटी पर मोहर लगाई है और आप मध्य प्रदेश की जनता भी कांग्रेस की गारंटी को पूरा करने के लिए मोहर लगा चुकी है । मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने 2018 में किसानों का कर्ज माफ किया था । बिजली का बिल माफ किए थे । लेकिन षडयंत्र पूर्वक भाजपा ने कांग्रेस की सरकार गिरा दी । लेकिन इस बार मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी और कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे ।