मुख्यमंत्री ने आज शासकीय आवास पर अधिकारियों के साथ श्रमिकों के बचाव के लिए चल रहे रेस्क्यू कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही बाधाओं से निपटने के लिए हर आवश्यक कदम उठाये जाएं. विश्वप्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय की उपस्थिति में आज शनिवार अपराह्न तीन बजकर तैतीस मिनट पर पूजा- अर्चना पश्चात कार्तिक शुक्ल षष्ठी श्रवण नक्षत्र में शीतकाल हेतु बंद हो गये है। कुछ दिन पहले हुई बर्फवारी के बाद कपाट बंद होने के दौरान आज मौसम साफ रहा दिन में धूप खिली रही यद्यपि दूर चौटियों पर बर्फ साफ देखी जा सकती है। उत्तराखंड में लोक निर्माण विभाग के अजब गजब कारनामे लगातार देखने को मिल रहे हैं। जिसमें कार्यों की अनियमिततायें तो सामने आ ही रही हैं साथ ही पुलों व सड़कों की गुवत्ता को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि उत्तराखंड की जागरूक जनता इसको लेकर लगातार आवाज उठाती आई है बावजूद इसके अफसर शाही रवैया लाखों का बजट ठिकाने लगाने में कोई गुरहेज नही करता चाहे उनके द्वारा किये गये कार्यों का लाभ आमजन को मिले या नही। पर्यटन नगरी में ब्रिटिश काल से चली आ रही केक मिक्सिंग समारोह आज भी चला आ रहा है इस परंपरा का निर्वहन करते हुए जेपी रेजीडेंसी मेन्योर में क्रिसमस केक मिक्सिग समारोह आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अंग्रेेजी लेखक गणेश सैली ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया गणेश सैली ने कहा कि यह पंरपंरा ब्रिटिश काल से चली आ रही है जो शरद रितु में आयोजित की जाती है और इस केक में विभिन्न प्रकार के सूखे मेवे और विभिन्न प्रकार की शराब मिलायी जाती है डोईवाला स्थित सरकारी शुगर मिल का पराई सत्र 22 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। जिसको लेकर मिल प्रशासन पूरी तरह तैयारीयों में जुट गया है। बता दें कि मिल प्रशासन ने इस बार गन्ना पेराई का लक्ष्य लगभग 30 हजार कुंतल रखा है। साथ ही सभी गन्ना सेंट्रो को भी ऑनलाइन कर दिया गया है।