Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Nov-2023

लोकतंत्र के महापर्व में महिलाओं ने बढ़ चढक़र किया मतदान सुबह से ही मतदान केन्द्रों में रही भीड़ शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान में हर वर्ग के मतदाताओं में रहा पूरा उत्‍साह प्रत्याशियो ने मतदान केन्द्र पर पहुच किया मतदान विधानसभा चुनाव को लेकर १७ नव बर को मध्यप्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया कराई गई। जिले में भी सभी ६ विधानसभा क्षेत्रों के लिये सुबह से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हुई। जिसमें नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र बैहर परसवाड़ा व लांजी में दोपहर ३ बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया था वहीं बालाघाट वारासिवनी व कटंगी में शाम ६ बजे तक मतदान समय निर्धारित था। मतदाताओं में सुबह से ही मतदान करने काफी उत्साह देखा गया खासकर महिला मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आये वहीं नये मतदाताओं ने भी पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुये खुशियां जाहिर की। जिले में शाम तक करीब ७९ प्रतिशत मतदान होने के आंकड़े सामने आये है। प्रदेश में बालाघाट की सबसे चर्चित विधानसभाओं में रिकार्डतोड़ मतदान प्रतिशत के साथ ऐतिहासिक शत प्रतिशत सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। प्रदेश में बालाघाट एकमात्र ऐसा जिला रहा जहां मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा सुरक्षा के लिहाज से हेलीकाफ्टर तथा एयर एम्बुलेंस उपलब्ध कराई थी। जिले की तीन विधानसभाओं बैहर लांजी और परसवाड़ा में सुबह ७ से दोपहर ३ बजे तक मतदान का निर्णय सफल रहा। नक्सल प्रभावित विधानसभाओं के गंभीर मतदान केंद्रों पर निगरानी के लिए कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और एसपी श्री समीर सौरभ द्वारा हेलीकाफ्टर के जरिये हवाई निरीक्षण भी किया गया। बालाघापट। प्रदेश में बालाघाट की सबसे चर्चित विधानसभाओं में रिकार्डतोड़ मतदान प्रतिशत के साथ ऐतिहासिक शत प्रतिशत सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। इसी तरह १७ नवंबर को कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अनुृभा मंूजारे ने महात्मा गांधी स्कुल पहुचकर मतदान किया तो वही भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन ने गर्रा स्थित मशीन टोला पहुच मतदान सहपत्नि के साथ किया। इसी तरह वारासिवनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल ने अपने परिवारो के साथ मतदान केन्द्र पहुचकर मतदान किया साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी विवेक पटेल ने भी मत का प्रयोग किया। परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 110 के अंतर्गत लामता क्षेत्र में शान्तिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ।मतदाताओं ने विधान सभा चुनाव में बढ़ चढ़कर मतदान किया इस चुनाव में चुनाव का परिणाम युवा वर्ग के मत निर्णायक होंगे ।लामता क्षेत्र के परतापुर में 93 प्रतिशत बुढियागाव बूथ क्रमांक 1 में 85 प्रतिशत बूथ क्रमांक 2 में 86 प्रतिशत टाँकाबर्रा बूथ में 88 प्रतिशत लामता बूथ क्रमांक 1 में 87 प्रतिशत बूथ क्रमांक 2 में 83 प्रतिशत बूथ क्रमांक 3 में 79 प्रतिशत खैरा बूथ में 87 प्रतिशत भोंडवा बूथ क्रमांक 1में 82 प्रतिशत बूथ क्रमांक 2 में 84 प्रतिशत दौनी में 90 प्रतिशत मोतेगाव में9427 प्रतिशत उमरिया में94 91 मौरिया बूथ क्रमांक 1 में89 प्रतिशत बूथ क्रमांक 2में 87 प्रतिशत कुम्हारी में 70 प्रतिशत अतरी में9115 प्रतिशत अमोली में8892 प्रतिशत कोचेवाड़ा 9186 प्रतिशत नरसिंगा में 89 प्रतिशत ढुटी में 87 प्रतिशत मतदान हुए । मतदान करने के मामले में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ड़ॉ. मिश्रा व एसपी श्री सौरभ भी आगे रहे और सुबह ही मतदान केंद्र पर पहुँचे। उन्होंने मतदान केंद्र क्रमांक १८७ पर सपत्नीक मतदान किया। इनके अलावा बालाघाट रिटर्निग अधिकारी श्री गोपाल सोनी भी दोपहर में इसी मतदान केंद्र पर धर्मपत्नी के साथ मतदान किया।