क्षेत्रीय
परासिया रोड स्थित निजी क्लिनिक चलाने वाले मेडिकल कॉलेज के डॉ संदीप जैन के ऊपर मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगा है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10 बजे लुइस फ्लिप्स शो रूम की महिला कर्मचारी के साथ डॉ संदीप जैन ने बोर्ड लगाने को लेकर विवाद और अभद्रता की थी। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे शोरूम के अन्य युवक के साथ डॉ संदीप जैन और संजय मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा मारपीट करते हुए गाली गलौज की गई। जिसकी शिकायत पीड़ित पक्ष के द्वारा कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है। घटना के बाद अब डॉक्टर संदीप जैन की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।