लोकतंत्र का त्योहार मनाने के लिए प्रदेश के नागरिक बढ़चढ़ कर सहभागिता कर रहे हैं। सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर जबरदस्त भीड़ के नजारे दिखाई दे रहे हैं। आम जनता के साथ नेता और प्रत्याशियों ने भी सुबह-सुबह मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया । भोपाल में हुजूर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा ने भी सुबह मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान कर लोकतंत्र के पर्व में नागरिकों से आगे आकर सहभागिता करने की अपील की। रामेश्वर शर्मा का निज निवास दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में आता है। जिसके चलते उन्होंने दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत पंचशील नगर की कोलार कॉलोनी में विश्वरैया भवन स्थित मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी एवं अन्य परिजनों ने भी मतदान किया।