Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Nov-2023

लोकतंत्र का त्योहार मनाने के लिए प्रदेश के नागरिक बढ़चढ़ कर सहभागिता कर रहे हैं। सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर जबरदस्त भीड़ के नजारे दिखाई दे रहे हैं। आम जनता के साथ नेता और प्रत्याशियों ने भी सुबह-सुबह मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया । भोपाल में हुजूर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा ने भी सुबह मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान कर लोकतंत्र के पर्व में नागरिकों से आगे आकर सहभागिता करने की अपील की। रामेश्वर शर्मा का निज निवास दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में आता है। जिसके चलते उन्होंने दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत पंचशील नगर की कोलार कॉलोनी में विश्वरैया भवन स्थित मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी एवं अन्य परिजनों ने भी मतदान किया।