क्षेत्रीय
शुक्रवार को मतदान करने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मीडिया से रूबरू हुए । प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि उनके पास मतदान स्थलों से लगातार फोन आ रहे हैं । कई जगहों पर पुलिस के आला अधिकारी भाजपा के कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे हैं । कमलनाथ के बयान देते हुए कहा कि इंदौर की एक नंबर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को धमकाया जा रहा है । ऐसी उनके पास लगातार जानकारी आ रही है । इसके अलावा एक सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में कौन क्लीन बोल्ड होगा यह तो आने वाली 3 दिसंबर को पता चलेगा ।