छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले में विधानसभा चुनाव में दोपहर 2:00 बजे तक 48% वोटिंग हो चुकी हैं। सुबह 7:00 बजे से जिलेभर के 1934 मतदान केदो में मतदान की प्रक्रिया जारी है। छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले की सातों विधानसभा में कुल 16 लाख 19 हजार 101 मतदाता है। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 8 लाख 18 हजार 257 है और महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 826 हैं। पूरे प्रदेश की नजर छिंदवाड़ा विधानसभा पर बनी हुई है दरअसल यहां पर पीसीसी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं जिनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू से है। कमलनाथ ने जहां शिकारपुर में मतदान किया वहीं भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने अपने पैतृक निवास छापाखाना के मतदान केंद्र में वोटिंग की। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प और स्वीप नोडल अधिकारी और जिला पंचायत सीईओ पार्थ जायसवाल ने सभी जिले वासियों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। अमरवाड़ा विधानसभा में 51.15% छिंदवाड़ा विधानसभा में 43.44 प्रतिशत चौरई विधानसभा में 51.29%जुन्नारदेव विधानसभा में 49.26 प्रतिशतपांढुर्णा विधानसभा में 53.37 प्रतिशत परासिया विधानसभा में 45.71% और सौसर विधानसभा में 48.65% वोटिंग हो चुकी है।