Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Oct-2023

1. छिन्दवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे पूर्व सीएम कमलनाथ मप्र में आगामी 17 नवम्बर को होने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली ही सूची में कांग्रेस के सीएम फेस कमलनाथ का नाम छिन्दवाड़ा विधान सभा सीट से है। केन्द्र में विभिन्न विभागों के मंत्री रहे कमलनाथ ने 2018 में विधानसभा उपचुनाव लड़ा था तब वे 25 हजार मतों से विजयी रहे थे इस बार सीधे पहली ही सूची में उनका नाम है। जाहिर है कि कमलनाथ सीएम फेस है ऐसे में वे अपना अधिकांश समय प्रदेश के अन्य जिलों में बितायेंगे इसलिये उनके सांसद पुत्र नकुलनाथ ने छिन्दवाड़ा में प्रचार-प्रसार की बागडोर संभाली है। 2. शक्ति की आराधना की प्रिया नकुलनाथ ने शक्ति की भक्ति और माता रानी की आराधना के पर्व शारदीय नवरात्र पर माता रानी के प्रथम दर्शन और पूजन अर्चन करने छोटी बाजार स्थित बड़ी माता मंदिर पहुंचे प्रिया नकुलनाथ। सांसद नकुलनाथ ने सपत्नी नवरात्र के प्रथम दिवस नगर शक्तिपीठ छोटी बाजार स्थिति बड़ी माता मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना व माता रानी की आराधना की। माता रानी के चरणों में माथा टेका और जिले प्रदेश व देश के लिये खुशहाली और युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही किसान भाइयों के लिये सम्पन्नता मांगी। 3. बड़वन में कांग्रेस के चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन आज बड़वन क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनावी कार्यायल का उद्घाटन सासंद नकुलनाथ द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना आनंद बक्शी विश्वनाथ ओक्टे विक्रम आहाके सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी मौजूद रहे। 4. राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने पकड़ा गौवंश से भरा ट्रक नरसिंहपुर रोड स्थित मुल्लू बाबा मंदिर के पास गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा राष्ट्रीय हिंदू सेना को सूचना मिली के छतरपुर से नरसिंहपुर नरसिंहपुर से छिंदवाड़ा गोवंश से भरा ट्रक छिंदवाड़ा की ओर आ रहा था जिसके बाद कुछ सदस्यों द्वरा ट्रक का पीछा करते हुए मंदिर के पास ट्रक को दबोच लिया और दो लोगों को पुलिस के हवाले कर करीब 60 गौवंश को छुड़ाया गया। 5. नवरात्र के पहले दिन उमड़ी मंदिर भक्तों की भीड़ शारदीय नवरात्र आज से शुरू हो गया है। नवरात्र का पहला दिन मां शैलपुत्री का दिन होता है शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के सभी देवी मंदिरों में भक्तों का तांता भोर से ही लगा रहा। वहीं बुधवारी बाजार स्थित माता शैलपुत्री का विशेष श्रंगार किया गया था। जिसमे श्रद्धालु बड़ी संख्या में पूजन-अर्चन कर मां से मनोकामना पूर्ति की कामना करते नज़र आए। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मंदिर में कलश स्थापित किये गए है इस वर्ष 261 कलशों की स्थापना की गई है। 6. स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत बताया मतदान का महत्व स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देशन में बिछुआ विकास खंड के ग्राम उल्हावाड़ी में मतदान जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को लोकतंत्र में मतदान करने के महत्व को समझाया गया। 7. ओला की खराब सर्विस से ग्राहक हताश इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती बिक्री मार्केट शेयर बाजार में बढ़ता जा रहा है। इस बीच देश के कुछ हिस्सों से कंपनी की बिक्री के बाद सर्विस को लेकर ग्राहकों में असंतोष पैदा होने लगा है ऐसा ही मामला आज नगर के नागपुर रोड स्थित ओला शोरूम में आज उपभोक्ताओं की भीड़ जमा हो गयी और कंपनी के खिलाफ उपभोक्ताओं में जमकर गुस्सा फूट पडा जिसके बाद शोरूम के सामने नारेबाज़ी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। 8. भारत माता के स्वरूप में दर्शन देगी लालबाग की माई जिले को धर्म एवं आस्था से जोड़े रखने में अग्रणी लालबाग क्षेत्र में इस वर्ष लालबाग की माई झांकी का निर्माण किया गया है आज आयोजित प्रेस वार्ता में लालबाग की माई समिति के वरिष्ट सेवादार महेश पटेल द्वारा झांकी के संदर्भ में जानकारी प्रदान कर बताया गया की लगभग 2 माह से इस झांकी का निर्माण चल रहा था। जिसका सोमवार शाम 7 से आरती के पश्चात लालबाग की माई के दर्शन श्रद्धालु भक्त कर सकेंगे। 9. जबलपुर फ्लाइंग स्कॉड की शराब के अड्डों पर दबिश शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए आबकारी अमला लगातार मुहिम चला रहा है। और ग्रामीण क्षेत्र में बने शराब के अड्डों को नष्ट कर रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को जबलपुर आबकारी के फ्लाइंग स्कॉट की टीम ने रविवार को जिला आबकारी अधिकारी अजीत एक्का ने पांढुर्णा और सौंसर के वृत्त प्रभारियों की टीम के साथ यहां के वाघोड़ा ढाणा के जंगलों में नाले के किनारे से प्लास्टिक की पन्नियों में बरामद महुआ लाहन खुर्द बूर्द होने पर विधिवत नष्ट किया गया। साथ ही होटल ढाबों की सघन तलाशी ली गई। कार्रवाई के दौरान आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहतकुल 13 प्रकरण कायम किए गए और 14 हजार किलो महुआ लाहन तथा साढ़े तीन सौ लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की गई। 10. धूंकने को लेकर विवाद में चाकूबाजी द करण होटल के सामने हुई चाकू बाजी इस विवाद में पांच लोग गम्भीर रूप घायल हो गए। जानकारी के अनुसार द करण होटल के सामने से कुछ युवक छिंदवाड़ा की तरफ जा रहे थे तभी आटो पर बैठे युवक द्वारा ऑटो से बाहर थूका गया तो टू-व्हीलर पर जा रहे कुछ युवकों पर थूक की पिचकारी जा गिरी जिसके कारण दोनों ही पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया और देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप ले लिया बाइक पर सवार युवक ने ऑटो पर बैठे युवकों पर चाकूबाजी कर डाली जिससे 6 युवक गंभीर रुप से घायल हो गए घायलों को तुरंत ही निजी वाहनों के माध्यम से जिला चिकित्सालय लाया गया वही परिजनों को सूचना मिलते ही कोतवाली पहुंचे और कोतवाली पर सख्त कार्रवाई एवं तुरंत एक्शन लेने परिजनों ने खूब हंगामा किया दोनों ही पक्षियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।