क्षेत्रीय
मध्यप्रदेश में चुनावी साल में नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल सामने आए है। उन्होंने एक कार्यक्रम में जाति सूचक विवादित शब्द का इस्तेमाल किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि ईएमएस टीवी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। यह वीडियो मक्सी का बताया जा रहा है। जहां शाजापुर से कांग्रेस विधायक हुकुम सिंह कराड़ा कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे। इस दौरान वे भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए शब्दों की मर्यादा भूल गए और जाति सूचक टिप्पणी कर दी।