संभाग स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में बालाघाट टीम बनी विजेता ट्रेक्टर के टक्कर से छोटा हाथी पलटा सवार ड्राइवर सहित 2 लोग हुए घायल थाना परिसर लालबर्रा में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी खेल कैलेंडर वर्ष २०२३-२४ के अनुसार १४ अक्टूबर को नगर के महात्मा गांधी नपा स्कूल के बास्केटबाल ग्राउण्ड में पीजी कॉलेज बालाघाट के तत्वावधान में संभाग स्तरीय महिला/पुरूष बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सिवनी बालाघाट बैतूल और छिंदवाड़ा जिले की टीम ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच महिला वर्ग में बालाघाट व बैतूल टीम के बीच खेला गया। जिसमें बालाघाट विजयी हुई। इसी तरह बालक वर्ग में बालाघाट व सिवनी टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमें बालाघाट टीम विजयी हुई। प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में पीजी कॉलेज प्राचार्य गोविंद सिरसाठे डॉ. उषा सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। लामता के महामाया पेट्रोल पंप के समीप नैनपुर से बालाघाट रोड में नैनपुर के तरफ से आ रहे नई नवेली ट्रेक्टर ने ऊगली से बैहर जा रही छोटा हाथी को जोरदार टक्कर मारने के कारण छोटा हाथी के पलटने से ड्राइवर सहित 2 लोग घायल हुए जिसे 100 डायल से लामता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया बताया जा रहा है कि छोटा हाथी में ऊगली से 4 बोदा खरीद कर बैहर ले जाया जा रहा था नये ट्रेक्टर के चालक द्वारा तेज गति ओर ओवरटेक करने के वजह से घटना घटित होना बताया जा रहा है नए ट्रेक्टर स्वराज कम्पनी का बताया जा रहा है बालाघाट में इस समय समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के लिये पंजीयन कराया जा रहा हैं। पंजीयन की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर हैं। यहां पर अब तक लगभग 91 हजार किसानों ने पंजीयन करा लिया हैं। अब पंजीयन शुरू हुआ तो अंतिम समय में सर्वर डाऊन रहने की समस्या सामने आ गई। जिससे पंजीयन की प्रक्रिया धीमी हो गई हैं इस स्थिति में पंजीयन कराने के लिये किसानों की भीड़ पंजीयन केंद्र सहकारी समितियों व ऑनलाईन सेंटर में उमड़ रही हैं। किसानों के सामने इस बात की चिंता हैं कि 15 तारीख अंतिम तिथि हैं और इस अवधि में पंजीयन नही होगा तो वे अपनी उपज नहीं बेच सकेगें। इसलिये वे धान पंजीयन की तारीख बढ़ानें की मांग कर रहे हैं। स्थानीय थाना परिसर में नव दुर्गा उत्सव विजयादशमी एवं विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आहुत की गईं। आयोजित यह बैठक नायब तहसीलदार सुरेश उपाध्याय थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा समाजसेवी ज्ञानचंद शर्मा एवं विभिन्न जनप्रतिनिधिगण दुर्गा उत्सव समिति पदाधिकारी सरस्वती महोत्सव समिति पदाधिकारी व्यापारी संगठन पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रारंभ हुई। बैठक के दौरान दुर्गा उत्सव पर्व सरस्वती महोत्सव दशहरा चल समारोह कलश यात्रा के दौरान होने वाली विभिन्न गतिविधियों में पुलिस व्यवस्था के संदर्भ में आवश्यक विचार विमर्श किया गया साथ ही नगर की यातायात व्यवस्था व्याप्त अतिक्रमण बस स्टेण्ड के समीप मछली का विक्रय न किये जाने सहित विभिन्न आवश्यक मुद्दों पर रायशुमारी हुई। आदिशक्ति माता जगत जननी की पूजा उपासना का पर्व शारदेय नवरात्रि १५ अक्टूबर से प्रारंभ हो रही है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर सहित जिले भर में मातारानी का पर्व धूमधाम से भक्तिमय माहौल में मनाया जाएंगा। मातारानी की प्रतिमा विराजित करने भक्तों द्वारा तैयारिंया पूरी कर ली गई है। मूर्तिकारों द्वारा भी मातारानी की प्रतिमा का अंतिम रूप दिया जा रहा है। एक दिन पूर्व १४ अक्टूबर को दुर्गा जी की प्रतिमा ले जाने मूर्तिकारों के घर श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी। दूर दराज क्षेत्रों में जाने वाली प्रतिमाएं शनिवार को ही सार्वजनिक समिति के सदस्यों द्वारा ढोल नगाड़ों की धुनों के साथ मातारानी की जयघोष करते हुये ले जाते देखी गई। मातारानी के इस महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह व उमंग का माहौल है। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी खेल कैलेंडर वर्ष २०२३-२४ के अनुसार १४ अक्टूबर को नगर के महात्मा गांधी नपा स्कूल के बास्केटबाल ग्राउण्ड में पीजी कॉलेज बालाघाट के तत्वावधान में संभाग स्तरीय महिला/पुरूष बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सिवनी बालाघाट बैतूल और छिंदवाड़ा जिले की टीम ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच महिला वर्ग में बालाघाट व बैतूल टीम के बीच खेला गया। जिसमें बालाघाट विजयी हुई। इसी तरह बालक वर्ग में बालाघाट व सिवनी टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमें बालाघाट टीम विजयी हुई। प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में पीजी कॉलेज प्राचार्य गोविंद सिरसाठे डॉ. उषा सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। सार्वजनिक जयंती समारोह के तत्वाधान में १४ अक्टूबर को बौद्ध अनुयायियों द्वारा धम्म चक्र परिवर्तन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सुबह आम्बेडकर चौक में एकजुट होकर बाबा साहब आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा वंदना की गई। इस संबंध में डॉ. धमेन्द्र रामटेके ने बताया कि डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर ने १४ अक्टूबर १९५६ को लाखों अनुयायियों को बौद्ध धम्म की शिक्षा दी थी। उसी की याद में हर वर्ष १४ अक्टूबर को धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य मानव-मानव एक समान की विचारधारा का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है। इस दौरान बड़ी संख्या में बौद्ध अनुयायी मौजूद रहे।