उत्तराखंड में होने वाले इन्वेस्टर समिट 2023 के लिए ब्रिटेन दौरे के बाद अब मुख्यमंत्री दुबई दौरे दौरे पर जाने वाले हैं जहां मुख्यमंत्री कई बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे और उनके साथ करार भी करेंगे। इससे पहले ब्रिटेन दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 12500 करोड रुपए के निवेश के लिए अलग-अलग कंपनियों के साथ एमओयू साइन किए थे जबकि दिल्ली में हुए इन्वेस्टर मीट में मुख्यमंत्री 7000 करोड़ के निवेश के करार किए थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दुबई दौरे पर रवाना होने से पहले कहा कि दुनियाभर में कई ऐसे बड़े उद्योग घराने हैं जो भारत में निवेश करना चाहते है जिसके लिए उनकी पहली पसंद उत्तराखंड है इसीलिए निवेशकों को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने उद्योग संबंधी कई नीतियों में बदलाव भी किए हैं उन्होंने कहा कि सरकार को पूरी उम्मीद है कि प्रदेश में बड़े निवेश होंगे जो प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में हेक्सावेयर टेक्नोलॉजी के स्थानीय कार्यालय का शुभारंभ किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जिस उद्देश्य को लेकर इस कार्यालय का शुभारंभ किया गया है उस उद्देश्य में हेक्सावेयर टेक्नोलॉजी अवश्य सफल होगी। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में देश तेजी से प्रगति कर रहा है। यह क्षेत्र सशक्तीकरण का माध्यम बन रहा है और लोगों को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नया भारत टेक्नोलॉजी का न सिर्फ कंज्यूमर है बल्कि टेक्नोलॉजी के विकास में और उसके क्रियान्वयन में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। आज 15 दिनों के बाद पितृ धरती से विदा हो गये तीर्थ पुरोहित मनोज त्रिपाठी ने बताया कि पितृमोक्ष अमावस्या का दिन पितरों के निमित्त तर्पण श्राद्ध कर्म करने के लिए विशेष माना जाता है. इस दिन पितरों के निमित्त तर्पण करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है. इस बार पितृमोक्ष अमावस्या के साथ-साथ शनिश्चरी अमावस्या का भी शुभ संयोग भी बन रहा है जो आज शनिवार को मनाई जा रही है. यह दिन शनिश्चरी अमावस्या का तथा शनि आराधना पितरों के लिए श्राद्ध तर्पण स्नान दान के लिए शुभ माना गया है. डोईवाला किसान भवन में मजदूर एवं किसान संगठन द्वारा राज्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व स्वतंत्र फेडरेशन मंच एवं उत्तराखंड संयुक्त किसान मोर्चा के सैकड़ो पदाधिकारी मौजूद रहे बता दें कि सरकार की नीतियों के खिलाफ 26 27 व 28 नवंबर को विभिन्न यूनियन से जुड़े हजारों लोग सरकार को घेरने जा रहे हैं। जिसको लेकर आज डोईवाला में मजदूर एवं किसान संगठन द्वारा राज्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। धर्मानगरी हरिद्वार में आज आसाम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा अमावस्या के मौके पर प्रसिद्ध नारायणी शिला मंदिर अपने पितरों के नियमित पूजा करने के लिए हरिद्वार पहुंचे इस दौरान हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा की वह हर साल अमावस्या के दिन प्राचीन नारायणी शिला मंदिर आने की कोशिश करते आज भी वह अमावस्या के मौके पर अपने पितरों के नियमित प्राचीन नारायणी शिला मंदिर में पूजा पाठ श्राद्ध के लिए आज नारायणी शिला मंदिर आए है उन्होंने कहा की मंदिर पूजा पाठ करके मन बहुत प्रसन्न हुआ है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मिशन रानीगंज में अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले बॉलीवुड कलाकार नीरज नेगी ने मीडिया से बातचीत के दौरान फिल्म के विषय में काफी सारी बातें साझा की। फिल्म की शूटिंग को लेकर उन्होंने बताया कि फिल्म को लंदन न्यूयॉर्क मुंबई और बंगाल में शूट किया गया है। साथ ही फिल्म में चैलेंज के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म का वाटर सीक्वेंस काफी चैलेंजिंग था। कलाकारों को वास्तविकता में गले तक पानी में रह कर शूट करना पड़ता था। इसके साथ ही कोयला खदान के सीक्वेंस के लिए जिस सेट को बनाया गया था वहां पर भी कलाकारों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।