क्षेत्रीय
विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री प्रियंका गांधी लगातार मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं । कांग्रेस का पूरा फोकस मध्य प्रदेश के आदिवासी वोट बैंक पर है । विपक्ष अपनी अधिकतर चुनावी सभाएं आदिवासी अंचलों में कर रही है । गौरतलब है की मध्य प्रदेश में करीब 47 सीटें आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित हैं । कांग्रेस द्वारा आदिवासी अंचल में की जा रही सभाओं से भाजपा चिंतित है । इसे लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए आदिवासियों को लेकर अपनी योजनाओं का बखान किया है ।