प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखण्ड को लगभग 04 हजार 200 करोड़ रूपये की सौगात दी। उन्होंने पिथौरागढ़ में आयोजित कार्यक्रम में 23 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर मुख्यमंत्री श्रीपुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री को नारायण आश्रम की प्रतिकृति ऐपण स्टॉल और बोधिसत्व विचार श्रृंखला- एक नई सोच एक नई पहल पुस्तक भेंट की। प्रधानमंत्री ने उत्तराखण्ड के लोगों के अभूतपूर्व प्यार स्नेह और आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब भी मैं आपके बीच उत्तराखण्ड में होता हूँ हमेशा खुद को धन्य समझता हूँ। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व पिछले कुछ समय से लगातार उत्तराखंड का दौरा कर रहा है। तो वहीं अगर कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व फिलहाल उत्तराखंड से दूरी बनाए हुए हैं। राहुल गांधी एवं अन्य बड़े नेताओं के दौरे प्रस्तावित हैं लेकिन उन पर अभी तक मोहर नहीं लगी है। इस को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व फिर वह राहुल गांधी हो या प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान सभी झूम मीटिंग्स के माध्यम से लगातार जिला अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं के साथ जुड़े हुए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पांच राज्यों में चुनाव होने हैं वहां भाजपा को अपनी हार दिखाई दे रही है विकास नगर बाजार में जहां नगर पालिका और पुलिस प्रशासन की टीम के द्वारा फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण कर दुकानें सजाई जाती हैं उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई थी लेकिन फिर से दुकाने फुटपाथ पर सज गई हैं जिसको लेकर नगर पालिका के मोहित पाठक का कहना है कि अगर फिर से व्यापारी फुटपाथ पर अतिक्रमण करते हैं तो अगली बार सामान जपतिकरण की कार्रवाई की जाएगी और व्यापार मंडल के पदाधिकारीयो से भी इस बारे में वार्ता की जाएगी हरिद्वार के भेल क्षेत्र में जंगली गजराजों के एक झुंड ने जम कर उत्पात मचाया। सुबह राजाजी टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे हरिद्वार वन प्रभाग की सीमा में गजराजों का यह झुंड आ गया। धीरे धीरे ये गजराज भेल सेक्टर वन स्थित रामलीला मैदान तक पँहुच गए। हाथियों के झुंड के आबादी क्षेत्र में पँहुच जाने से हड़कंप मच गया। थोड़ी देर में ही इन्हें देखने के लिए लोगो की भीड़ इक्कठा होने लगी। उसी दौरान ये गजराज भी बिदक गए। लोगो के शोर मचाने पर ये मुख्य मार्ग पर तेजी से भागने लगे। इस दौरान मार्ग पर खड़े वाहनों में भी इन्होंने तोड़फोड़ की। स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए देहरादून स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा अक्टूबर माह को स्तन कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाए जाने का फैसला लिया गया है। डॉ सौरभ तिवारी ने स्तन कैंसर से संबंधित जानकारी साझा करते हुए कहा कि आजकल की बदली दिनचर्या की वजह से युवाओं में भी यह बीमारी काफी तेजी से बढ़ रही है। धूम्रपान नशे का सेवन खाने के लिए शुद्ध चीजों का ना मिल पाना ये वह वजह ही है जिनकी वजह से स्तन कैंसर की केसेस में वृद्धि देखी गई है। जबकि अन्य कारणों की बात करें तो सही समय पर मां ना बनना या 35 की उम्र तक मां गर्भधारण न करना स्तन कैंसर के चांसेस को बढ़ा देता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय रामनगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन किया। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ओवरलोडिंग हाईस्पीड नशे और गलत तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की जाए ताकि दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।