Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Oct-2023

आचार संहिता में व्यापारियों को ना हो तकलीफ एसपी से मिला चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज प्रतिनिधिमंडल एनसीसी ने ऑल इंडिया लेवल पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर 4 कैडेट्स का किया सम्मान आरोपी की जगह कोर्ट में पेशी पर गया दोस्त:न्यायालय से धोखाधड़ी के आरोप में दोनों गिरफ्तार चुनावी आचार संहिता में अंतरराज्यीय सीमाओं और जिले के नाको में आवाजाही के दौरान व्यापारियों को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो। इसको लेकर चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज अध्यक्ष अभय सेठिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने 13 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर व्यापारियों के व्यापार को लेकर गतिविधि से अवगत कराया चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज अध्यक्ष अभय सेठिया का कहना है कि ना केवल आचार संहिता बल्कि आम समय में भी जिले का व्यापारी या उसका एजेंट जिले और बाहर में विक्रय किए सामानों की वसूली और क्रय किए सामानों का बिल जमा करने कैश लेकर जाता है। ऐसे में चुनाव आचार संहिता के दौरान अंतरराज्यीय और जिले के नाकों में उसे बेवजह परेशान ना किया जाए। ऑल इंडिया थलसेना कैंप में बालाघाट के चार एनसीसी कैडेट्स की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करके जिले का नाम गौरवित करने वाले जिले के चार एनसीसी कैडेट्स का 13 अक्टूबर को एनसीसी मैदान में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया इस दौरान कैंप से लौटे एनसीसी कैडेट्स कमलेश पंद्रे प्रिया रनगढ़े कार्तिक मत और उमा नेवारे सहित अभिभावक मेजर आर.एन. झारिया सेकंड ऑफिसर कंचन महाजन थर्ड ऑफिसर कल्पना ठोंबरे सूबेदार विनोद कुमार हवलदार मोहिंदर पीआईसी महारूप राजेश पी. शिरिन सहित एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे। बालाघाट जिले मारपीट के एक मामले में आरोपी की जगह दूसरे युवक ने खुद को आरोपी बताया था। ये शख्स आरोपी बनकर न्यायालय में भी पेश हो गया था। अब इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनुराग खरे की अदालत में पेश किया। आरोपी जितेंद्र बारमाटे और अभिषेक पिता गोपाल सोनेकर को न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया मारपीट के एक मामले में बैहर न्यायालय के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनुराग खरे की अदालत में 11 अक्टूबर को न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 841/16 शासन विरूद्ध संतोष बिसेन और अन्य चार के अपराध में 11 अक्टूबर को फैसला होना था। इसमें आरोपी जितेंद्र बारमाटे की पेशी थी। नगर के रेंजर कॉलेज में अल सुबह लिप्टन का विशाल पेड़ गिरने से सैर करने आने वालों की गाड़ियां को काफी नुकसान पहुंचा है। यह तो अच्छा रहा कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था चूंकि जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय बड़ी संख्या में घूमने आए लोग वहां मौजूद थे बता दें कि प्रतिदिन सुबह और शाम की सैर करने लोग बड़ी संख्या में रेंजर कॉलेज पहुंचते है शुक्रवार को भी लोग यहां पहुंचे थे और अपनी-अपनी गाड़ियां को खड़ी रखकर सैर में जुटे थे इसी दौरान गेट के पास स्थित ग्रीन कैफे के बांए साइड में खड़ा लिप्टन का विशाल पेड़ एकाएक धराशाही होकर गिर गया।