Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Oct-2023

जबलपुर की महारानी के नाम से प्रसिद्ध लटकारी के पड़ाव में स्थापित की जाने वाली माता महाकाली की प्रतिमा की स्थापना प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष नवीन महाकाली समिति द्वारा 15 अक्टूबर को बैठकी के दिन की जाएगी। यह जानकारी नवीन महाकाली समिति के पदाधिकारियों के द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी गई। पत्रकार वार्ता में जबलपुर की महारानी की स्थापना के संबंध में जानकारी देने के साथ ही समिति के पदाधिकारियों ने समिति के पूर्व सदस्य अशोक पाठक और अंश पाठक पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके द्वारा समिति के धार्मिक कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने की बात कही। सोलर पैनल बचने के नाम पर एक कंपनी बनाकर जालसाजी करते हुए कंपनी के डायरेक्टर ने टीकमगढ़ के एक व्यापारी से 2 करोड़ 48हजार रुपए की ठगी की है रकम देने के बाद भी जब सोलर पैनल व्यापारी को नहीं मिले तो व्यापारी ने कंपनी के डायरेक्टर से रुपए वापस मांगे जिसके बाद कंपनी के डायरेक्टर के द्वारा रुपए वापस नहीं किए गए वही व्यापारी में ने जब जबलपुर में आकर कंपनी के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि जिस पते पर कंपनी जबलपुर में संचालित की जा रही है जबलपुर रेलवे स्टेशन में रेलवे विभाग पर कांग्रेस नेता सौरभ नाटी शर्मा द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता सौरभ नाटी शर्मा जबलपुर स्टेशन पहुंचे और उन्होंने वहां लगे सरकारी पोस्टरों को लेकर आपत्ति दर्ज कराई कांग्रेस नेता शर्मा का कहना है कि जबलपुर रेलवे स्टेशन में आचार संहिता लगने के बाद भी शासकीय विज्ञापनों में भारतीय जनता पार्टी का प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग से रेलवे विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई इस लापरवाही पर सख्त कदम उठाने की मांग की है। जबलपुर में मध्य प्रदेश शासन द्वारा सिटी बस को नगर निगम सीमा से बाहर चलाने के आदेश को हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने निरस्त कर दिया। जस्टिस विवेक अग्रवाल ने मामले की सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ताओं की तरफ से पैरवी कर रहे अजय अग्रवाल द्वारा रखे पक्ष के आधार पर यह फैसला लिया है। अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में सिटी बस को नगर निगम सीमा से बाहर चलने का मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आदेश दिया गया था। डुमना एयरपोर्ट पर आज 12 अक्टूबर को उस वक्त हड़कंप मच गया जब जमीन से जुड़े मामले में आरोपित एक व्यक्ति को ईओडब्ल्यू ने विमान में हिरासत में लिया. आरोपित प्रेम मसीह जमीन से जुड़े प्रकरण में नामजद आरोपित था. पुलिस को मुखबिर के जरिए खबर मिली कि आरोपित प्रेम मसीह दिल्ली फरार हो रहा है. यह जानकारी टीम ने पुलिस को दी और मदद मांगी. जबलपुर की ग्वारीघाट थाना पुलिस ने अवैध तरीके से मुरम का परिवहन कर रहे 4 हाईवा को जप्त किया है जहां हाईवा के ड्राइवरो के पास दूसरे रूट की रॉयल्टी पुलिस को मिला जहां नियम विरुद्ध तरीके से हाईवा संचालकों के द्वारा मुरम का परिवहन किया जा रहा था वही मामले में एडिशनल एसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि नियम विरुद्ध तरीके से चल रहे चार हाईवा को ग्वारीघाट थाना पुलिस के द्वारा जप्त किया गया है विधानसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लग चुकी है। इसी के साथ अब उन शस्त्र लाइसेंसधारियों को अपने शस्त्र संबंधित थानों में जमा कराना होगा जिन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए लाइसेंस लिया है। क्योंकि आचार संहिता लागू होने के साथ ही तत्काल प्रभाव से शस्त्र लाईसेंस रद्द कर दिए गए हैं। इसे लेकर जबलपुर पुलिस काफी मुस्तैद नज़र आ रही है।