1. दो घरों में चोरों ने बोला धावा लाखो का माल उड़ाया देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दो घरों में चोरी का मामला सामने आया है जिसमे बरारीपूरा निवासी राजेश सोनी के घर से 12 हजार नगद तीन सौ ग्राम चांदी की पायल सहित एक कीपैड मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। वहीं सीताराम विश्वकर्मा के घर से गोदरेज का ताला तोड़कर 4 लाख की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। आवाज को सुनते ही पड़ोसियों के हल्ला मचाने पर मौके से चोर भाग खड़े हुए। शिकायत के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरें की जांच कर रही है। 2. प्रियवर सिंह ठाकुर जिला कार्यवाहक अध्यक्ष पद पर नियुक्त विवेक बंटी साहू भाजपा से विधानसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद भोपाल से विष्णुदत्त शर्मा ने आदेश जारी करते हुए भाजपा जिला कार्यवाहक अध्यक्ष के पद पर प्रियवर सिंह की नियुक्ति की है जिसके बाद से भाजपा में खुशियो का माहौल बना हुआ है। और बधाईयों का तांता लगा हुआ है। 3. एनएसएस स्वयंसेवकों ने अमृत कलश यात्रा का किया शुभारंभ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत डीडीसी कॉलेज छिंदवाड़ा की एनएसएस इकाई द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा अमृत कलश यात्रा का शुभारंभ महाविद्यालय परिसर से किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था की प्राचार्य प्रो स्मृति हाबिल एनएसएस के जिला संगठक प्रो रविंद्र नाफड़े कार्यक्रम संयोजिका डॉ माया शर्मासपना शर्मा एवं बड़ी संख्या में एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित थे। 4. मूर्ति पंडाल में लगा रहा था आग क्षेत्रवासियों ने किया पुलिस के हवाले बंगाली समाज द्वारा मोहन नगर में विराजित होने वाली मूर्ति पंडाल में आज एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाली गलौज कर आग लगाने का प्रयास किया जा रहा था जिसको क्षेत्रवासियों ने पानी डालकर तुरंत आग को बुझाया और आरोपी के खिलाफ समाज के लोगों द्वारा एवं क्षेत्रवासियों द्वारा कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की गई जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मौके से युवक को हिरासत में लिया। 5. कालिदास समारोह का हुआ आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय में आज कालिदास समारोह का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत समस्त ब्लॉकों के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। समारोह में जिलेभर से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वहीं चयनित प्रतिभागियों को संभाग स्तर पर प्रस्तुति के लिए भेजा जाएगा। 6. 250 छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के निर्देशानुसार छोटी एमएलबी की प्राचार्या मनीषा मिश्रा और बीआरसी अजय केकतपुरे के निर्देशन में स्वीप प्लान अंतर्गत शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जनसेवक जगननाथ कैलाशनगर के लगभग 250 छात्रों ने सायकल रैली के माध्यम से मतदाताओ को मतदान करने हेतु जागरूक किया। रैली में जनपद शिक्षा केन्द्र से बीएसी गजेंद्र सिंग ठाकुर पूजा श्रीवास्तव रंजनी मूरपानीविजय चौकसे जी सी मांडवी एवं शाला के समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। 7. किरीट मुकुट पूजन से श्रीराम लीला का हुआ शुभारंभ छोटी बाजार में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली 14 दिवसीय रामलीला का मंचन बुधवार से किरीट मुकुट एवं मंच पूजन के साथ आरंभ किया गया जिसमें इस अवसर पर श्री रामलीला मंडल के संरक्षक मार्गदर्शक कस्तूरचंद जैन राजू चरणागर अध्यक्ष अरविंद राजपूत सचिव राजेंद्र आचार्य पूर्व अध्यक्ष सतीश दुबे सहित समस्त संरक्षकगण उपस्थित रहे। श्री रामलीला के प्रथम दिन रावण के अत्याचारों का अंत करने के लिए भगवान श्री राम ने जन्म लिया। जिसके बाद विश्वामित्र के अयोध्या आगमन श्रीराम द्वारा ताड़का वध एवं अहिल्या उद्धार की लीला का मंचन किया जावेगा। 8. नगर के ह्रदय स्थल में माता के स्वागत की हो रही तैयारी नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर के हृदय स्थल स्थल छोटी बाजार के बड़ी माता मंदिर में मूर्ति स्थापना और कलश स्थापना की जोर-शोर से तैयारी शुरू है इस वर्ष दरबार मे 16 फीट की मूर्ति स्थापना के साथ 500 से अधिक कलश स्थापना की जाएगी। नवरात्रि में प्रतिदिन माता के अलग-अलग स्वरूप देखने को मिलेंगे जिसमे मनमोहक श्रृंगार भी माता का किया जाएगा। वही पंचमी तिथि के विशेष दिन 101 जोड़ों के द्वारा महाअभिषेक किया जाएगा। 9. दो दिवसीय हेल्थ एंड वैलनेस प्रशिक्षण का हुआ आयोजन स्थानीय वंदना लॉन में दो दिवसी उमंग प्रशिक्षण हेल्थ एंड वैलनेस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रचार्यों को प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि प्राचार्य अपने स्कूलों में अनिवार्य रूप से हर सप्ताह हेल्थ एंड वैलनेस का सत्र ले सकें। प्रशिक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल स्वास्थ्य अधिकारी चौरसिया की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर अर्पण शुक्ला के द्वारा सम्पन्न हुआ। 10. कुम्भकार समाज के चेहरे पर छाई खुशी दुर्गा प्रतिमाओं का आकार लगभग पूर्ण होने पर है इस वर्ष कुंभकार समाज एवं दुर्गा प्रतिमाओं के निर्माण करने वाले लोगों ने बताया कि इस बार सीजन साथ दे रहा है वहीं आसमान भी साथ दे रहा है जिस वजह से दुर्गा प्रतिमाएं अधिक संख्या में निर्मित हो रही है इस वर्ष कुंभकार समाज के लोग दुर्गा प्रतिमाओं के निर्माण में उत्साहित दिखाई दे रहे हैं वहीं इस वर्ष पंडालों भी सज कर तौयार है जिसमें खासा उत्साह देखने मिल रहा है।