Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Oct-2023

6 माह पूर्व से पोषण आहार की राशि पाने भटक रही बैगा महिलाएं कच्छप गति से चल रहा सडक़ निर्माण कार्य राहगीर हो रहे परेशान सजने लगे मातारानी के भवन प्रतिमा को दे रहे मूर्तिकार अंतिम रूप मध्यप्रदेश शासन द्वारा बैगा भार्या समाज की महिलाओं को पोषण आहार के लिये १ हजार रूपये की राशि दी जाती थी। लेकिन आदिवासी बैगा क्षेत्र की महिलाओं को करीब ६ माह पूर्व से पोषण आहार की राशि नहीं मिल रही है। जिससे राशि के लिये बैगा महिलाएं बैंक व जनपद पंचायत के चक्कर लगा रही है। गुरूवार को जिले के बैहर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पाथरी के माड़ी गांव से करीब एक दर्जन से अधिक बैगा महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच बैगा पोषण आहार योजना की राशि शीघ्र दिलाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जिले के सारदसिवनी से लेकर किरनापुर को जोडऩे वाला मार्ग का निर्माण कार्य काफी कच्छप गति से चल रहा है। ठेकेदार द्वारा बारिश से पूर्व सडक़ पर गिट्टी बिछा दी है जिससे करीब ६ किलोमीटर तक का सफर लोगों को बड़ी परेशानी से तय करना पड़ रहा है। वाहन चालकों को इस मार्ग से आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदार द्वारा काफी धीमी गति से कार्य किया जा रहा है जिससे अब तक मार्ग अधूरा पड़ा है। वर्तमान में इस मार्ग का काम गिट्टी बिछाकर काम बंद पड़ा है। निर्माण कार्य की ओर जि मेदार अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिले के स्थायी वारण्टी गिरफ्तारी वारण्टी जिला बदर निगरानी बदमाश और गुण्डा बदमाशों पर नजरे रखने के लिये आज काम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया। इस अभियान में एसडीओपी स्तर के ४ अधिकारी सहित समस्त थाना प्रभारी और पुलिस बल व थाने के जवानो द्वारा थाना में जाकर तफ्तीश की गई। इस दौरान पुलिस ने कई दिनों से फरार या अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहने वाले आदतन अपराधियों पर नजरे जमाई। पुलिस द्वारा जिला बदर गुण्डे और निगरानी बदमाशो की सघन चेकिंग करते हुये स्थायी फरारी और गिरफ्तारी वारण्टियों को वारण्ट तामील कराने की कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा आगामी त्यौहारों के अलावा विधानसभा निर्वाचन साथ ही अन्य कानून व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुये इस तरह की काम्बिंग गश्त कर सतर्कता बरती जा रही है। शक्ति की भक्ति व पूजा आराधना का पर्व शारदेय नवरात्रि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी धूमधाम से भक्तिमय माहौल में मनाने शहर मु यालय सहित पूरे जिले भर में तैयारियां जोरों से की जा रही है। इस वर्ष नवरात्रि १५ अक्टूबर से प्रारंभ हो रही है। नवरात्रा को दो दिन शेष है ऐसे में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समितियों द्वारा माता रानी की प्रतिमा स्थापित करने अलग-अलग आर्कषक डिजाइनों में मातारानी के भवन की साज-सज्जा की जा रही है। वहीं मूर्तिकारों द्वारा भी मातारानी की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बता दें कि शहर मु यालय में करीब आधा सैकड़ा प्रतिमाएं स्थापित की जाती है। नवरात्रि को लेकर देवी दुर्गा सहित प्रमुख मंदिरों में साफ सफाई तथा रंगाई पुताई कर सजावट की जा रही है। गुरुवार को क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा गर्रा मे २० वाहनो से नेम प्लेट निकालने की कार्यवाही कर 12 हजार रुपये के चालान बनाये गए है। इस संबध मे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाले ने जानकारी देते हुए बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाहियां की गई। इसमें ब्लेक फिल्म निकालने के अलावा 20 वाहनों से नेम प्लेट निकालने की कार्यवाही की गई। अवैध हुटर लगे वाहनों पर भी कार्यवाही सुनिश्चित की गई। इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।