इसराइल और हमास के बीच चल रहे भीषण युद्ध के बीच अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है। इतना ही नहीं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा पीएफआई को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है । भारतीय जनता पार्टी के तेजतर्रार विधायक और हुजूर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला । उन्होंने दिग्विजय सिंह को आतंकियों का हमदर्द बताया तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी का हाथ आतंकियों के साथ बताया । उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि इजरायल की घटना को लेकर कई मुस्लिम कंट्री ने घटना की निंदा की है लेकिन पूरी दुनिया में कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसा दल है जो आतंकवाद के साथ खड़ी है ।