दरअसल यह मामला सागर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत डॉक्टर हरिसिंह और केंद्रीय विश्वविद्यालय से जुड़ा है... सिविल लाइन थाना पहुंची छात्रा ने बताया कि वह रोजाना की तरह कॉमर्स विभाग की क्लास में गई और पढ़ने लगी... तभी वहां आकर मोहित पांडे ने कट्टे की धमकी देकर मुझे डराया धमकाया... जिसका मैने विरोध किया तो लड़के ने मेरे साथ मारपीट कर दी... क्लास के अंदर और भी अन्य छात्र मौजूद थे... छात्रा ने बताया कि यह लड़का कुछ दिन से उसे रास्ते में भी छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दे रहा था... जिसका विरोध नाबालिग लड़की कर रही थी... पीड़ित लड़की का कहना है कि लड़का उसे बार-बार कहता था कि पुलिस प्रशासन में अच्छी पकड़ है जिसकी रौब दिखाकर मुझे डराया धमकाया करता था.... उसे कुछ दिन पहले भी इसने रास्ते में लड़की का हाथ पकड़ा था... जिसका विरोध नाबालिक लड़की ने किया था... सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की।