1. तेंदुए ने किया युवती का शिकार मंगलवार देर रात तेंदुए ने 23 वर्षीय युवती का शिकार कर लिया। जानकारी के अनुसार तेंदुए ने हर्रई ब्लॉक के दामखोह पंचायत की इमझीरी निवासी रजनी भलावी पिता क्रेसलाल भलावी का शिकार किया। मौत की सूचना मिलते ही ग्रमीणों की भीड़ लग गयी। घटना इतनी भयावह थी कि युवती का शरीर पूरी तरह से क्षतविक्षत हो गया। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी है। विभागीय टीम द्वारा तेंदुए की सर्चिंग की जा रही है तो वन विभाग बटकखापा और वन विभाग की टीम मामले द्वारा तेंदुए की सर्चिंग की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है। 2. नही रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी देश के स्वतंत्रता संग्राम के वीर सिपाही दादा रूप चंद राय का आज सौ वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मोक्षधाम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। भारत माता के इस वीर सपूत के निधन की खबर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियो ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की व परिजनों को सात्वना दी। 3. चंदन चोर गिरोह सक्रिय 9 पेड़ो पर मारी सेंध बड़कुही में पिछले दो दिनों के भीतर चंदन के सात पेड़ चोरों द्वारा काट लिए गए। जिसमें से छह पेड़ चोर ले जाने में सफल हुए वहीं शोर मचने पर एक पेड़ छोड़कर चोर भाग निकले। हैरत की बात यह है कि यह सारी घटनाएं बड़कुही पुलिस चौकी के समीप 50 से 100 मीटर के दायरे में हुई। वहीं बीती रात्रि नगर परिषद के समीप रहने वाली तिलक वती धुर्वे के घर के सामने से 18 वर्ष पुराना चंदन का पेड़ काट लिया गया। जिसके एक दिन पूर्व चोरों ने छह पेड़ काटे इस तरह चोरों द्वारा 7 चन्दन के पेड़ काट कर ले गए। वहीं छिंदवाड़ा में एक दिन पूर्व SAF बटालियन में जवानों को खुली चुनौती देते हुए 24घन्टे चाक चौबंद वाले एरिए से चोरों ने दो चन्दन के पेड़ों पर हाथ साफ कर दिया जिसकी पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 4. हिंदी में होगी मेडिकल की पढ़ाई देश के प्रथम राज्य मध्यप्रदेश में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में शुरू की गई है इसी क्रम में छिंदवाड़ा सिम्स मेडिकल कॉलेज में हिंदी में एमबीबीएस का प्रथम सत्र शुरू किया गया है जहां अब आसानी से एमबीबीएस हिंदी कोर्स कि बुक्स के साथ छात्र पढ़ाई कर शिक्षा हासिल कर सकेंगे। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन डी भी रामटेके ने एमबीबीएस की हिंदी संस्करण की किताबें विद्यार्थियों को बांटी। बता दें कोर्स की शुरुआत अमित शाह द्वारा भोपाल में एमबीबीएस हिंदी कोर्स की बुक लॉन्च के साथ किया गया था। 5. 135 वर्षों से हो रही रामलीला श्री सार्वजनिक रामलीला मंडल के द्वारा विगत 135 वर्षों से रामलीला का मंचन करते आ रहा है उसी क्रम में इस वर्ष भी आज देर शाम को विशेष पूजन के साथ में रामलीला मंचन का आयोजन आज से किया जाएगा जिसका नवरात्रि के बीच 14 दिवसीय मंचन होगा। 6. पी जी कालेज बना कबड्डी का विजेता म प्र शासन उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत गर्ल्स कॉलेज के तत्वावधान में जिला स्तरीय कबड्डी महिला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया उक्त प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा जिले की 13 टीमों ने भाग लिया उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी रामाराव नागले कार्यक्रम अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अजरा एजाज प्राध्यापक डॉ अनिता कौशल उपस्थित थे। प्रथम सेमीफाइनल मैच पी जी कालेज छिंदवाड़ा एवं शासकीय महाविद्यालय अमरवाड़ा के मध्य खेला गया जिसमें पी जी कालेज 20 अंको से विजयी रही। 7. घर घर विराजे सुसज्जित गणेश प्रतिमा का हुआ सम्मान जनसेवा हिताय संस्थान द्वारा आज परासिया रोड स्थित निजी लॉन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में घर-घर विराजे श्री गणेश की प्रतिमा को जिनके द्वारा बेहतरीन तरीके से सुसज्जित किया गया था संस्था द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के जनसेवा हिताय के सदस्य एवं अन्य लोग उपस्थित हुए। 8. ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राजेश डेहरिया परासिया पेशी में गया हुआ था जो लौटते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसे गम्भीर अवस्था मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे नागपुर रेफर कर दिया था जिसे नागपुर ले जाते समय रास्ते पर ही मौत हो गयी।