4 views 11 Oct 2023 #uttarakhandnews #uttarakhandlive #pushkarsinghdhami मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 12 अक्टूबर को प्रस्तावित पिथौरागढ़ भ्रमण के दृष्टिगत तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया उन्होंने नैनी सैनी एयरपोर्ट पर वायुयान लैंडिंग व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया उन्होंने जनसभा स्थल एसएस वल्दिया स्पोटर्स स्टेडियम में मंच व्यवस्था सीटिंग अरेंजमेंट साउंड व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था टेण्ट पेयजल शौचालय आदि व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं त्रुटि रहित और समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। देहरादून से मसूरी तक हवाई यात्रा के द्वारा जाने का सपना अब जल्दी पूरा होने जा रहा है। जल्दी उत्तराखंड सरकार देहरादून से मसूरी तक हेलीकॉप्टर संचालन की योजना बनाने जा रही है। इसकी जानकारी देते हुए नागरिक उड्डयन विभाग के अपर सचिव सी रवि शंकर ने बताया कि सहस्त्रधारा की हेलीपैड से से मसूरी तक हवाई यात्रा की शुरुआत की जाएगी जिसको लेकर मसूरी में हेलीपैड बनाने के लिए जगह की तलाश की जा रही है। लैंडिंग को लेकर उचित जगह मिलते ही यह सेवा चालू कर दी जाएगी। समुद्र तल से करीब 14500 फीट की ऊंचाई पर स्थित उच्च हिमालयी सिख आस्था के प्रमुख तीर्थ श्री हेमकुण्ड साहिब के कपाट आज दिनांक 11 अक्तूबर 2023 को शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए है। प्रात: 10 बजे सुखमणि साहिब पाठ के साथ ही श्री हेमकुण्ड साहिब के कपाट बन्द की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई जिसके पश्चात गुरु वाणी शबद कीर्तन साल की अंतिम अरदास तथा हुक्मनामा पढ़ने के पश्चात आखिरी में पंच प्यारों और सेना के इंजीनियर कोर की बैंड की अगुवाई में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी को सर्च खंड में सुशोभित किया गया तदो उपरान्त दोपहर ठीक 1 बजे शीतकाल के लिए श्री हेमकुंड साहिब के कपाट बन्द किए गए। इस अवसर पर लगभग 2500 से अधिक श्रद्धालु कपाट बंद होने की इस अलौकिक बेला के साक्षी बने। ख़बर उत्तरकाशी जनपद से है जहा नशे के विरुद्ध जंग “उदयन” छेड़ी हुयी है जिसमें उत्तरकाशी पुलिस न सिर्फ अवैध नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है बल्कि इस मुहिम में पुलिस नशे के आदी हुये युवकों को चिन्हित कर उनकी कांउसलिंग करवाई जा रही है जहा जनपद के दूर-दराज के गांवों में ग्रामीणों द्वारा उगाई जाने वाली प्रतिबंधित भांग अफीम व अन्य नशीले पदार्थों की खेती को विनष्ट कर नशे के कारोबार में लिप्त लोगों पर लगातार कार्यवाही कर रही है। जातिगत जनगणना और आरक्षण को लेकर इस वक्त देश में माहौल गरमाया हुआ है। विपक्ष लगातार जातिगत जनगणना कराने पर जोर दे रहा है। जातिगत जनगणना और आरक्षण के मुद्दे पर बोलते हुए भाजपा विधायक विनोद चमोली ने कहा कि उत्तराखंड में जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण न्याय संगत तरीके से दिया जाना चाहिए। आंकड़ों को लेकर किसी भी तरीके की समस्या नहीं है। इसीलिए आरक्षण अगर आंकड़ों से बाहर चले जाएंगे तो यह दूसरे लोगों के साथ अन्याय होगा। बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल ऑफ़ आर्ट आर्ट के तत्वाधान में आगामी 16 अक्टूबर को इंडियन स्टार्स अचीवर्स अवार्ड होने जा रहा है। इस बात की जानकारी कार्यक्रम के सहसंयोजक डॉ इमरान अहमद ने दी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम का आयोजन देहरादून के होटल सरोवर प्रीमियर में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की अदाकारा अमीषा पटेल भी हिस्सा लेंगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र में देश भर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा।