Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Oct-2023

#jabalpurexpress #jabalpurlive #hindinews जबलपुर के बरेला स्तिथ सालीवाड़ा के पास एक तेज रफ़्तार पिकअप वाहन ने मोटर सायकल पर जा रहे दो लोगो को टक्कर मार दी। Asp प्रदीप संडे ने जानकारी देते हुए बताया टक्कर लगने के बाद कार्तिक और अजय नामक युवक सड़क पर गिर पड़े। घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप वाहन चालक मौके से पिकअप वाहन छोड़कर फरार हो गया। जबलपुर के बरेला थाना अंतर्गत सालीवाड़ा में एक जमीन का मामला सामने आया है जिसमे शुभम चौबे ने सालीवाड़ा खमरिया में एक कृषि भूमि जिसका खसरा नंबर १८/१ है इस जमीन का कुल एरिया 3820 वर्ग फुट है। इस जमीन खरीद मामले में एक नया मोड़ सामने आया है जिसमे कुछ लोग उस जमीन पर बाउंड्रीवाल का निर्माण करा रहे है। इधर बाउंड्रीवाल निर्माण मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे है।एडिशनल एसपी प्रदीप कुमार शिंदे ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक शिवकुमार काका जी ने विधानसभा चुनाव के ठीक पहले यह घोषणा की है कि किसानों को कर्ज माफी चाहिए और कर्ज माफी उनके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि बीते समय में डीजल बिजली खाद और बी में आई महंगाई की वजह से किसानों की खेती की लागत बहुत अधिक बढ़ गई है ऐसी स्थिति में यदि एक बार किसानों को कर्ज माफी दी जाती है तो किसने की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ जाएगी l जबलपुर आने वाले त्योहारों को लेकर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने में लगी हुई है जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी द्वारा जिले के सभी मातहत अधिकारियों को आदेशित किया है। संजीवनी थाना में इन्हीं तैयारी को लेकर शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें नवरात्र के दौरान गरबा के होने वाले आयोजनों को लेकर समिति के सदस्यों से चर्चा करते हुएमौजूद थे। आयोजन के दौरान निर्धारित किए गए नियमों की जानकारी भी समितियों के सदस्यों को दी गई इसके साथ ही पुलिस ने आमजनों से भी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस के सहयोग की अपील की है। रांझी थाना क्षेत्र के संजय नगर में स्थित सूने मकान में चोरों द्वारा धाबा बोलकर कीमती जेवरात पार कर दिए गए थे पीड़ितों द्वारा रांझी पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई थी। इसके बाद रांझी पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो शककी सुई रांझी थाने के ही रहने वाले शातिर चोर पर जा टिकी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया। इसके साथ ही उसने तीन और चोरियों का भी खुलासा कर दिया।