क्षेत्रीय
सागर जिले की खुरई सीट से विधायक रहे अरुणोदय चौबे की कांग्रेस में वापसी हुई है चौबे ने मंगलवार देर शाम भोपाल में पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले पर कांग्रेस की सदस्यता ली। उन्होंने पिछले साल सितंबर महीने में कांग्रेस छोड़ दी थी। हालांकि उन्होंने दूसरी पार्टी जॉइन नहीं की थी। वे अब खुरई से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं अभी इस सीट पर कांग्रेस के पास मजबूत दावेदार नहीं था। झांसी के पूर्व सांसद सुजान सिंह बुंदेला के बेटे चंद्रभूषण सिंह गुड्डू राजा को इस सीट से लड़ाने की तैयारी थी।