क्षेत्रीय
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखें को का ऐलान कर दिया । चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद राहुल गांधी लगातार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। राहुल गांधी ने अपने दौरे के दौरान जातिगत जनगणना की बात जोर शोर से उठाई है । उनके इस बयान को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस अब लास्ट में ब्लास्ट होने के लिए जातिगत समीकरण का खेल खेल रही है । लेकिन उनकी इस मानसिकता का चुनाव में ब्लास्ट होगा । कांग्रेस हमेशा से तुष्टिकरण की राजनीति करती आई है ।