क्षेत्रीय
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा राजधानी भोपाल पहुंचे। जहां उन्होंने पीसीसी कार्यालय पहुंचकर पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की शिवराज सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मप्र में शिवराज सरकार ने आदिवासियों के लिए मुख्यमंत्री आदिवासी चरण पादुका योजना के तहत जुते चप्पल और छाता खरीदे थे । जिसमें करीब 60 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया। इस पूरे मामले में वन मंत्री भी संलिप्त हैं । कांग्रेस ने इस पूरे प्रकरण में स्पष्टीकरण मांगा है। और निष्पक्ष जांच की मांग की है ।