Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Oct-2023

जिले के लांजी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम साडरा के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर समस्याओं का निराकरण करने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान ग्रामीण ने बताया कि ग्राम के ही राजेन्द्र रणदिये के द्वारा नाली में कालम खड़ा कर दिया गया गया है। जिससे पानी निकासी की समस्या हो रही है साथ ही आने जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या करीब १२-१३ वर्षो से बनी है जिसकी शिकायत कई बार तहसील स्तर व जिला स्तर पर की गई है लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है। उन्होंने कलेक्टर से शीघ्र समस्या का निराकरण करने गुहार लगाई है। शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य डॉ दिनेश मेश्राम के निर्देशन में महाविद्यालय के ईएलसी क्लब द्वारा स्वीप गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय मे नवप्रवेशित छात्राओं द्वारा 18 के आकार में मानव श्रृंखला बनाकर वयस्क मताधिकार के महत्व को प्रदर्शित करते हुये अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। तत्पश्चात प्राचार्य द्वारा छात्राओं एवं प्राध्यापकों को मतदाता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन ईएलसी नोडल अधिकारी डॉ श्वेता मोर द्वारा किया गया। ठगी पीडि़त जमाकर्ता परिवार संगठन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच मिशन भुगतान भारत यात्रा कार्यक्रम एवं सत्याग्रह के माध्यम से राज्य में ठगी पीडि़तों का भुगतान अनियमित जमा योजनाए पाबंदी अधिनियम 2019 बर्डस एक्ट एवं राज्य के पी.आई.डी.एक्ट के तहत फार्म जमा करवाकर 180 दिनों में भुगतान करवाने काउंटर बनाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। संगठन के पदाधिकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि एक सप्ताह के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर जिले के सभी जमाकर्ताओं व निवेशकों द्वारा चुनाव का बहिष्कार किया जाएंगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में एसएसटी दल और संपत्ति विरूपण की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। मंगलवार को कटंगी विधानसभा के बोनकट्टा स्थित अंर्तराज्यीय नाके का निरीक्षण रिटर्निग अधिकारी मधु एसडीओपी थाना प्रभारी और तहसीलदार द्वारा निरीक्षण किया गया। इसके अलावा जिले में संपत्ति विरूपण की कार्यवाही भी सोमवार से लगातार जारी है। बैहर विधानसभा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक शासकीय संपत्ति से ३८ पब्लिक प्रोपर्टी से १२६ और प्राइवेट प्रोपर्टी के १२५ स्थानों से विरूपण की कार्यवाही की गई है। उच्च शिक्षा विभागए द्वारा जारी खेल कैलेण्डर के अनुसार जिला स्तरीय बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता महिला व पुरूष का अयोजन शासकीय महाविद्यालय वारासिवनी में किया गया। जिसमें शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट की महिला एवं पुरूष टीम शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय बालाघाट की महिला टीम एवं मेजबान शासकीय महाविद्यालय वारासिवनी की पुरूष एवं महिला टीम ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का महिला वर्ग का प्रथम मैच शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय बालाघाट के बीच संपन्न हुआ जिसमें पीजी महाविद्यालय बालाघाट की टीम विजयी रही। दूसरा मैच पुरूष वर्ग में पीजी कालेज बालाघाट एवं शासकीय महाविद्यालय वारासिवनी के बीच संपन्न हुआ जिसमें शासकीय महाविद्यालय वारासिवनी विजयी रही।