सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी हो गई । इस लिस्ट में राजधानी भोपाल के चार मौजूदा विधायकों को एक बार फिर टिकट दिया गया है । जिसमें बैरसिया विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर विष्णु खत्री पर भरोसा जताया है पार्टी ने उन्हें लगातार तीसरी बार अपना प्रत्याशी बनाया है । टिकट की घोषणा होने के बाद विष्णु खत्री ने ईएमएस टीवी से खास बातचीत करते हुए कहा कि उनके द्वारा लगातार बेरसिया विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य किया जा रहे हैं । और इस भोपाल बेरसिया मुख्य मार्ग को फोरलेन करने के साथ ही भोपाल बेरसिया आरोन गुना तक रेलवे लाइन को ले जाने का प्रयास किया जाएगा । टिकट मिलने के बाद विधायक खत्री को बैरसिया से उनके समर्थक मुकेश माली संजय पाल शुभम माली नरेंद्र गौर सहित जगदीशपुर पंचायत और ईंटखेड़ी पंचायत के कई लोग उन्हें बधाई देने पहुंचे ।