Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Oct-2023

प्रदेश सहित बालाघाट में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता सोमवार से लागू की गई है जिसको लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा के द्वारा कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में पत्रकार वार्ता के माध्यम से आदर्श आचार संहिता की घोषणा की गई है साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी है जहां उन्होंने कहा है कि बालाघाट में प्रथम चरण पर 17 नवंबर को मतदान होंगे साथ ही 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को आदर्श आचार संहिता लगने की घोषणा करने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। शहर मु यालय सहित जिले भर में लगे बैनर पोस्टर व होर्डिग्स हटाने की कार्यवाही में प्रशासन जुट गया है। सोमवार को नपा प्रशासन के अमले द्वारा शहर मु यालय में दल बल के साथ निकलकर शहर के चौक चौराहों व बिजली पोल पर लगे बैनर पोस्टर निकालने की कार्यवाही की गई। आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले भूमिपूजन व शिलान्यास के पत्थर को भी ढंकने की कार्यवाही की गई। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंदिया रोड स्थित गुरु नानक पेट्रोल पंप के समीप दुकान के सामने से वाहन हटाने को लेकर सीआरपीएफ जवानों व दुकानदार के बीच विवाद हो गया। जिससे सीआरपीएफ के दो जवानों को दुकान संचालक सहित आधा दर्जन लोगों सरिया व हाथ मुक्कों से मारपीट कर घायल कर दिया। एक जवान के गले से सोने की चैन भी किसी व्यक्ति ने छीन ली। जिसकी शिकायत सीआरपीएफ जवानों ने कोतवाली थाना पहुंचकर दी है। पुलिस द्वारा मामला कायम कर विवेचना की जा रही है बताया गया कि सीआरपीएफ १२३ बटालियन भरवेली के संजय भदोरिया हवलदार एएसआई सुनील कुमार सिंह अजय तोमर गनमैन तीनों चौपहिया वाहन में सोमवार को शासकीय कार्य से बालाघाट पहुंचे थे। उच्च शिक्षा विभाग खेल कैलेण्डर के अनुसार ९ अक्टूबर को शासकीय पीजी कॉलेज के तत्वाधान में संभााग स्तरीय महाविद्यालयीन महिला फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय मुलना स्टेडियम मैदान में किया गया। जिसमें बालाघाट सिवनी छिंदवाड़ा जिले की टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में बैतूल जिले की टीम नहीं पहुंच पाई जिससे तीनों टीम को लीग पद्धति से मैच कराया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर पीजी कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य उषा सिंह पीजी कॉलेज क्रीडा अधिकारी जे.एस सौंधी कन्या महाविद्यालय क्रीडा अधिकारी विनोद ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच बालाघाट जिला व छिंदवाड़ा जिला के बीच हुआ। जिसमें निर्धारित समय तक दोनों टीम बराबरी पर रही। जिससे मैच का निर्णय पैनाल्टी शूट से कराया गया जिसमें छिंदवाड़ा ४-३ गोल से विजयी हुई। गत दिवस लांजी के सुभाष चौक में भारत शासन के केंद्रीय मंत्री राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल का भव्य स्वागत भाजपा मंडल लाँजी द्वारा किया गया जिसके तहत भाजपा मंडल की भारी संख्या देखी गई वहीं दूसरी ओर मतदाताओं का भाजपा के पक्ष में भारी रुझान देखा गया इस सारी तस्वीर को प्रत्यक्ष देखकर प्रहलाद पटेल ने कहा कि आपकी इतनी भारी संख्या राजकुमार करहे की जीत का प्रमाण है आज की सभा में आपके द्वारा जीत की मोहर लगा दी गई है जो स्पष्ट समझ आ रही है इतना जनसैलाब यह आपके स्नेह का प्रतीक है आगे आपने कहा कि बालाघाट की धरती ने मुझे सांसद बनाया तथा मंत्री पद भी मुझे वहीं से मिला जिसे मैं कभी भूल नहीं सकता नेता के विचार अच्छे होने चाहिए पार्टी के प्रति समर्पण भाव आपका हित् कर सकती है जिले के परसवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नाटा में गत २७ सित बर को पानी में डूबने से नवलसिंह की मौत हो गई। इस मामले में मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर नवलसिंह की हत्या कर कन्हार नदी में फेंक दिये जाने व पुलिस पर भी साठ गांठ कर दोषियों को बचाने का आरोप लगाया है।