Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Oct-2023

हट्टा थाना के ग्राम चिखला में विद्युत करंट से हुई विधवा महिला की मौत वार्ड २१ में सडक़ निर्माण को लेकर पार्षद व पूर्व पार्षद के बीच हुआ विवाद गेडा़म दंपति के नाम कर दे सिविल अस्पताल लांजी-- ज्योति उमरे हट्टा थाना अंतर्गत ग्राम चिखला में एक ५२ वर्षीय विधवा महिला द्वारा स्वयं को विघुत करंट लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका उर्मिला की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी। दो साल पहले बारिश से उनका मकान भी गिर गया था और वह लगातार मुआवजे को लेकर कार्यालयों के चक्कर लगा रहीं थी। यही नहीं बल्कि श्रमिक योजना के तहत बेटी के विवाह सहायता के प्रकरण की स्वीकृति के बाद भी जिलास्तर पर उसे अपात्र घोषित कर दिये जाने से वह व्यथित थी। आखिरकार प्रशासनिक योजनाओं का लाभ और बारिश से ढहे मकान का मुआवजा नहीं मिलने से परेशान होकर महिला द्वारा ७ अक्टूम्बर की शाम स्वयं को करंट लगाकर आत्महत्या करने की बात उसके परिजनों द्वारा कही जा रही है। मांझी मछुआ महासंघ बालाघाट के जिलाध्यक्ष व नपा सभापति व वार्ड नंबर २१ के पार्षद मानक बर्वे के साथ भाजपा नेता व पूर्व पार्षद दिलीप चौरसिया व उसके पुत्र प्रज्जवल के द्वारा अभद्र भाषा का उपयोग कर गाली देकर जान से मारने की धमकी देने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग को लेकर ८ अक्टूम्बर को कोतवाली थाना प्रभारी को मांझी मछुआ समाज ने कोतवाली पहुंचकर ज्ञापन दिया। इस संबंध में मांझी मछुआ समाज नगर अध्यक्ष दीपक बर्वे ने बताया कि पार्षद मानक बर्वे द्वारा कायाकल्प योजना अंतर्गत वार्ड में सीमेंटीकरण सडक़ निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। जिसे भाजपा नेता व पूर्व पार्षद दिलीप चौरसिया व उसके पुत्र प्रज्जवल द्वारा ३ अक्टूबर की शाम ४ बजे गुंडागर्दी कर काम बंद करवा दिया गया उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले की दोषियों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो पूरे जिले भर का मांझी मछुआ समाज उग्र आंदोलन करेगा। लांजी में लगातार जनहित में कार्य कर रही ज्योति ईश्वर उमरे नशा हटाओ बेटा बचाव की राष्ट्रीय सचिव व जनपद सदस्य ज्योति उमर ने कहा सिविल हॉस्पिटल लांजी में पदस्थ BMO गेडा़म दंपति अपने काले कारनामों के कारण हमेशा चर्चा में रहते है इनके खिलाफ अनेको शिकायत दर्ज हो चुकी है लेकिन कार्यवाही कागजों तक ही सीमित रही ऐसे में मरीजों को न्याय नहीं मिलने से उनका विश्वास जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों से भी उठ गया है गेड़ाम दंपति पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने पर नशा हटाओ बेटा बचाव की राष्ट्रीय सचिव ज्योति ईश्वर उमरे 3 सितंबर को लांजी के सुभाष चौक में धरना प्रदर्शन किया मध्यप्रदेश शिक्षक संघ द्वारा वेतन अनुरूप योग्यता के अनुसार पदोन्नत कर पदनाम दिये जाने की काफी लंबे समय से सरकार से मांग की जा रही है। लेकिन सरकार द्वारा मांगों पर अमल न करते हुये उच्च पद का प्रभार दिया जा रहा है। उच्च पद के प्रभार में भी ट्रायवल के शिक्षकों की अभी तक काउंसलिंग नहीं की गई है। इसी के चलते ८ अक्टूम्बर को म.प्र शिक्षक संघ की बैठक मोती उद्यान में आयोजित हुई। जिसमें शिक्षकों को पदोन्नति देने सहित उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष कुंभरे ने बताया कि करीब ३५ वर्ष से हम सहायक शिक्षक व उच्च श्रेणी शिक्षक सेवा कर रहे है लेकिन एक भी बार पदोन्नत नहीं किया है और हमारे साथ शासन द्वारा अन्याय किया गया है। . जिला युवा कतिया समाज जिला बालाघाट की बैठक रविवार को जयस्तंभ चौक समीप स्थित अर्पित सेवा संस्था भवन में आयोजित की गई। जिसमें सामाजिक विकास एवं उत्थान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में आगामी समय में सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान युवा कतिया समाज अध्यक्ष भूमेश्वर शिव ने बताया कि आज समाज की बैठक आहूत हुई जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा कर समाज के उत्थान व संगठन को मजबूत करने विचार-विमर्श किया गया।