Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Oct-2023

1. नए जिला पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पांढुर्ना पहुंचे जहां उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर कार्यालय का फीता काटा। सीएम शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर सौंसर- पांढुर्णा के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार करने के आरोप लगाए। शिवराज ने कहा कमलनाथ ने कामठी जलाशय की योजना से पांढुर्णा को पानी नहीं पीने दिया। हम पानी की योजना को जल्द पूरा करेंगे। कमलनाथ ने पांढुर्णा सौंसर के साथ न्याय नहीं किया। जितना अन्याय कमलनाथ ने किया उसका ब्याज सहित आपकी सेवा कर उस अन्याय को शिवराज समाप्त करेगा। 2. अवैध कॉलोनी पर चला निगम का बुलडोजर सोनपुर में अवैध कॉलोनी बनाए जाने के संबध मे रहवासी रविन्द्र सिंह द्वारा आवेदन देकर कड़ी कार्यवाही की मांग की गयी थी जिस पर आज निगमायुक्त राहुल सिंह द्वारा कॉलोनी सेल प्रभारी विवेक चौहान को सोनपुर में बन रही कॉलोनी की जांच हेतु आदेशित किया गया था जिस पर कार्यवाही करते हुए निगम अमले ने सोनपुर में बन रही उक्त अवैध कॉलोनी के ले-आउट को ध्वस्त किया। 3. निर्वाचन अधिकारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण कलेक्टर मनोज पुष्प एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आज एमएलबी स्कूल में पीठासीन मतदान अधिकारीयो को कर्तव्य एवं दायित्व के संदर्भ में प्रत्येक विधानसभा मुख्यालय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण के माध्यम से बताया जा रहा है कि निर्वाचन के दौरान पीठासीन अधिकारी के क्या दायित्व हैं और मतदान अधिकारी के क्या दायित्व हैं साथ ही ईवीएम हैंड्स on कराया जा रहा है ताकि जो नियुक्त अधिकारी कर्मचारी है वह ईवीएम मशीन के विषय में बारीकी से जानकारी प्राप्त कर सके और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो सके। 4. निगम आयुक्त ने देखी वृद्धाश्रम की व्यवस्था वृद्धाश्रम में पितृपक्ष के अवसर पर श्राद्ध कर्म आदि किए जा रहे है। जिसमे पक्षियों को भोजन के साथ ही अन्न दान तथा सेवा लोगों द्वारा की जा रही हैं। प्रियदर्शनी कॉलोनी के पास स्थित गौधुली वृद्धाश्रम में लोग अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि देने प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। आश्रम में वृद्धजनों की सेवा हेतु भोजन अथवा सामग्री का वितरण करने के साथ ही आश्रम के संचालन के लिए राशि भी प्रदान कर रहे है। निगमायुक्त राहुल सिंह ने भी इसी क्रम में शनिवार को गौधुली वृद्धाश्रम पहुंच कर बुजुर्गो को भोजन कराया एवं आश्रम का निरीक्षण किया। 5. गायत्री परिवार ने किया तर्पण और पिंडदान अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संरक्षण में गायत्री शक्तिपीठ छिंदवाड़ा के तत्वावधान में पितृ पक्ष के पावन अवसर पर सामूहिक तर्पण एवं पिंडदान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी परिजनो द्वारा अपने पूर्वजों को जलांजलि तिलांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के समापन पर नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा मुक्तिमतदाता जागरूकता एवं स्वच्छ भारत अभियान की जागरूकता रैली निकाली गई इस अवसर पर कला पथक दल के प्रमुख कलाकार नरेन्द्र पाल जिला सह समन्वयक अशोक कावड़े विनोद माहोरे अशोक माहोरे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। 6. कांग्रेस ने निर्माणकार्यों का किया भूमिपूजन आज चंदन नगर स्थित वार्ड 37 एवं 38 में टीन शेड एवं सीसी रोड का पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना द्वारा भूमिपूजन किया गया जिसमे महापौर विक्रम आहके ब्लॉक अध्यक्ष दिगंबर ठाकरे शैलेश पाटनकरमहेश अल्डक के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे। 7. वन्यप्राणी सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ मध्य प्रदेश शासन वन विभाग द्वारा आज वन प्राणी संरक्षण सप्ताह का आयोजन खजरी चौक स्थित संवाद सदन में किया गया। कार्यक्रम के तहत वन विभाग के अधिकारियों ने वन्य प्राणी संरक्षण के विषय में विस्तृत जानकारी दी वहीं वन प्राणियों को बचाने के लिए आम जनमानस से अपील भी की। वन प्राणी संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत सतपुड़ा प्रोटेक्शन एनजीओ के द्वारा एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई गई थी यहां फिल्म स्कूल के विद्यार्थियों सहित वन विभाग के कर्मचारी ने फ़िल्म देखी और फिल्म की सराहना की। इस आयोजन में वन विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। 8. रजक समाज का बनेगा सामुदायिक भवन रजक समाज का भव्य सामुदायिक भवन छोटा तालाब धोबी घाट पर बनना है जिसका भूमिपूजन शनिवार को भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू द्वारा किया गया। भवन के लिए राज्यसभा सांसद एल मुरुगन की सांसद निधि से 15 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई है जिससे रजक समाज का भव्य भवन का निर्माण होगा। इस दौरान उपस्थित भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने समाज हित में आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत संत गाडगे जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजा दर्शन के साथ हुई। 9. भाजपा जिलाध्यक्ष से कोस्टा समाज नाराज़ कोस्टा समाज विकास समिति ने भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कोस्टा समाज विकास समिति के अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष ने समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए राशि देने की बात कही थी लेकिन आज तक ना तो राज्यसभा सांसद द्वारा आश्वस्त दी गई राशि मिली है और ना ही भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा समाज के लोगों को कही गई राशि। जिस वजह से कोस्टा समाज समिति के सदस्यों में भारी आक्रोश व्याप्त है। 10. निगम ने हटाए अवैध बैनर पोष्टर नगर निगम आयुक्त राहुल सिंह आदेश पर नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने ईएलसी चौक पोला ग्राउण्ड जिला चिकीत्सालय अनगढ़ हनुमान मंदिर फव्वारा चौक इंदिरा तिराहा बस स्टेण्ड से मानसरोवर काम्पलेक्स तक रोड डिवाइडर विद्युत पोल एवं सड़क के दोनो ओर लगे अवैध बैनर पोस्टर हटाये गये। इसके साथ ही फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों पर पोस्टर स्टेण्ड की जप्ती तथा चालानी कार्यवाही की गई। 11. वेटलिफ्टिंग चेम्पियनशिप का हुआ शुभारंभ जिला वेटलिफ्टिंग संघ द्वारा आयोजित जिला वेटलिफ्टिंग जूनियर यूथ सीनियर महिला पुरूष चेम्पियनशिप का शुभारंभ किया गया जिसमें वन विकास निगम के संभागीय प्रबंधक लोकेश निरापुरे के मुख्य आतिथ्य में एवं अशिस्टेण्ड लेबर कमिश्नर अजय तोमर संघ के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह बैस सचिव रविकांत अहिरवार कोषाध्यक्ष जावेद खान व अज़हर खान की विशेष उपस्थिति रही। सचिव रविकांत ने बताया कि चेम्पियनशिप में जूनियर यूथ सीनियर महिला पुरूष सहित 100 खिलाड़ी भाग ले रहे है यह चेम्पियनशिप दो दिनों तक चलेगी। जिसका समापन इतवार को दोपहर 3 बजे पुरुस्कार वितरण के साथ किया जाएगा।