मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पद की रेस में अब मंत्री गोपाल भार्गव भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने इशारों में मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि मेरे गुरु जी ने कहा-एक चुनाव और लड़ लो। गोपाल भार्गव सागर के रहली में प्रसिद्ध देवी सिद्ध पीठ टिकीटोरिया धाम में गुरुवार को रोप वे के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिसका वीडियो शनिवार को सामने आया है। उन्होंने कहा कि गुरु का आदेश है एक बार चुनाव लड़ लो। ये अंतिम चुनाव होगा। ये जो भी गुरु का आदेश है मुझे भी लगा कि इस बार जो चुनाव हो रहे हैं। किसी को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट नहीं किया जा रहा है। यह नहीं बताया जा रहा कि किसे हम मुख्यमंत्री बनाएंगे। जब गुरु का आदेश आया है तो हो सकता है। और मुझे भी लगा कि गुरु की कुछ इच्छा हो। ईश्वर की तरफ से बात आई हो।