Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Oct-2023

विवेक तंखा ने पहले ही फ्लाई ओवर निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े कर चुके है | EMS TV 7 OCT #vivektankha #jabalpurexpress #hindinews जबलपुर में चल रहे फ्लाईओवर कार्य में सामने आई एक दुःखद घटना आज लगभग दिन में 3:30 बजे मदन महल पुलिस थाने समीप पुलिया धसने से 1 मजदूर की मौत हो गयी वहीं 2 मजदूर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. प्रशासन की और से अभी इस मामले में प्रतिक्रिया आनी बाक़ी है. हाँ ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की जिस प्रकार जबलपुर पुलिस प्रसाशन ने तत्काल घटना स्थान पर पहुंचकर सहयोग प्रदान किया वह प्रशंसनीय है गौरतलब है कि राज्य सभा सांसद विवेक तंखा ने पहले ही फ्लाई ओवर निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े कर चुके है।