#bigbreakingnews #jabalpur #viral जबलपुर में चल रहे फ्लाईओवर कार्य में सामने आई एक दुःखद घटना आज लगभग दिन में 3:30 बजे मदन महल पुलिस थाने समीप पुलिया धसने से 1 मजदूर की मौत हो गयी वहीं 2 मजदूर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. प्रशासन की और से अभी इस मामले में प्रतिक्रिया आनी बाक़ी है. हाँ ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की जिस प्रकार जबलपुर पुलिस प्रसाशन ने तत्काल घटना स्थान पर पहुंचकर सहयोग प्रदान किया वह प्रशंसनीय है. किन्तु इस घटना से एक बात तो स्पष्ट हो चुकी है की प्रसाशन एवं जिस भी कंपनी को ये कार्य सौंपा गया है उन्हें अब और भी अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. वहीँ दूसरी और ये सवाल तो खड़ा हो ही रहा है की इस जनहानि की जिम्मेदारी कौन लेगाजबलपुर में चल रहे फ्लाईओवर कार्य में हुआ बड़ा हादसा