पांच राज्यों में चुनाव आचार संहिता लगने के पहले सुप्रीम कोर्ट में फ्री बीज को लेकर टिप्पणी की है । सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल का बयान सामने आया है उन्होंने बयान देते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है । वे शनिवार को भाजपा मीडिया सेंटर पहुंचे। जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने बयान देते हुए कहा कि फ्री बीज को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जो टिप्पणी की है वह स्वागत योग्य है । भारतीय जनता पार्टी कोर्ट की टिप्पणी का स्वागत करती है । चुनावी राजनीति में सरकारी धन के दुरुपयोग पर विचार विमर्श होना चाहिए । इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनवाए गए शौचालय और जल जीवन मिशन का उदाहरण देते हुए कहा कि यह महिला सशक्तिकरण के बड़े उदाहरण हैं । इस तरह के काम सशक्तिकरण से जुड़े हुए हैं ।