1. भू माफिया के खिलाफ रिटायर्ड अधिकारी बैठा धरने पर फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी वन विभाग का रिटायर्ड अधिकारी की जमीन पर एक भूमाफिया द्वारा कब्जा करने का मामला सामने आया है इसके बाद रिटायर्ड अधिकारी ने राजस्व अधिकारियों से कई बार शिकायत की कलेक्टर के पास जनसुनवाई में भी गुहार लगाई पर उसकी फरियाद किसी ने नहीं सुनी। इसके बाद मजबूर किसान ने नगर निगम के सामने धरने पर बैठ गया। पीड़ित ने बताया कि कब्जे पर का विरोध करने पर भूमाफिया द्वारा डराया धमकाया जा रहा है 2. विकास उत्सव में हुआ विकास कार्यों का लोकार्पण मध्य प्रदेश विकास उत्सव के तहत आज विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन का आयोजन कलेक्ट्रेट के सामने ग्राउंड में किया गया है जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्चुअल के माध्यम से लोकार्पण किया गया। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू द्वारा दिव्यांगों को इलेक्ट्रिक बाइसिकल वितरित की गई। मध्य प्रदेश विकास उत्सव के तहत आयोजन में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहूनगर निगम कमिश्नर राहुल सिंह एवं भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित हितग्राही बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 3.डॉक्टरों की लापरवाही से व्रद्ध की मौत सिंचाई कॉलोनी निवासी बिहारी बुनकर नए अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया था। जिसके बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उसकी मौत हो गई। महिला ने आरोप लगाया कि डॉक्टर के लापरवाही के चलते उसके पति की मौत हुई है। महिला का आरोप है कि डॉक्टर के उपचार के बाद उसके पति की तबीयत रात में दोबारा बिगड़ गई थी जिसकी जानकारी डॉक्टर को दी गई थी परंतु डॉक्टर द्वारा उसे दोबारा नहीं देखा गया जिसके चलते उसके पति की मौत हो गई। 4.संयुक्त किसान मोर्चा अराजनैतिक संघ ने आयोजित की प्रेस वार्ता संयुक्त किसान मोर्चा अराजनैतिक संघ द्वारा आज सर्किट हाउसमे पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जहां अपनी मांगों को लेकर शिवकुमार कक्का ने चर्चा की जिसमे उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर से भोपाल से शुरू हुई शहीद रथ यात्रा 52 जिलों में जाएगी। जो कि किसानों को जाग्रत करने और अपने अधिकारों के लिए जागृत करेगी। 5. सबरंग प्रदर्शनी का हुआ आयोजन युवा प्रोत्साहन मंच के तत्वाधान में पटेल मंगल भवन में सबरंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय प्रदर्शनी में चित्रकारों ने अपनी रंगबिरंगी चित्रकारिता का प्रदर्शन किया जिससे प्रदर्शनी में पहुंचे लोगों का मन मोह लिया। 6. छात्रवृत्ति न मिलने पर छात्रों ने खोला मोर्चा छात्रवृत्ति नहीं मिलने के कारण जनजाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों ने एबीवीपी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर छात्रवृत्ति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री एवं अनुसूचित जनजाति के मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने कहा कि सात दिनों में छात्रवृत्ति न मिलने पर जिले भर के अनुसूचित जनजाति के छात्रों के साथ मिलकर एबीवीपी धरना प्रदर्शन एवं उग्र आंदोलन करेगी। 7. पुल न बनने पर ग्रामीण करेंगे मतदान का बहिष्कार आज ग्राम खापाकला के ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया ग्रामीणों का कहना है कि खापाकला और भाजीपानी के बीच पुल बनना है। पुलिया पर पानी का बहाव तेज होने से अब तक पांच व्यक्तियों की मौत हो चुकि है। दस वर्षों से ग्रामीण पुल की मांग कर रहे हैं इसके बाद भी अब तक कोई निराकरण नही हो पाया है अब चुनाव के पहले पुल नही बनाए जाने पर मतदान का बहिष्कार किया जाएगा। 8. रेत चोरी कर रहे परिवहन को पुलिस ने पकड़ा गुरुवार देर रात पुलिस गश्त के दौरान शिवपुरी बैरियर के पास छिन्दा से आते हुए ट्रैक्टर को पकड़ा जिसमे अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहा था। ट्रैक्टर को रोकने पर चालक ट्रैक्टर और रेत से भरी ट्रॉली को रास्ते पर छोड़कर भाग गया जिसे बाद में पुलिस ने जांच के दौरान लाल रंग के बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के 475 डी आई महिंद्रा कंपनी के ट्रैक्टर के पीछे लगी ट्रॉली में उपर तक रेत भरी हुई पाई गई जिसे पुलिस ने मौके पर जब्ती कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। 9. कांग्रेस सेवादल कार्यालय में मनाया मुस्कान डे मुस्कान डे पर कांग्रेस सेवादल कार्यालय में महिला कांग्रेस सेवादल की ओर से संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने वक्तव्य रखे। इस अवसर पर बताया गया कि मुस्कुराने से क्या फायदा होता है और एक दूसरे को सम्मानित किया गया। 10. डायमंड ज्वेलरी वीक एग्जिबिशन का हुआ शुभारंभ नागपुर रोड स्थित कामठी ज्वेलर्स द्वारा ग्राहकों की सुविधा के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रदर्शनी एवं योजनाएं चलाई जाती हैं इसी क्रम में आज कामठी ज्वेलर्स द्वारा डायमंड एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। इसमें शानदार डायमण्ड ज्वेलरी की विविध रेंज प्रदर्शित की जायेगी ।इस एग्जीबिशन की खास बात है कि डायमंड के आभूषण अब बहुत ही किफायती दामों में भी उपलब्ध हैं ।ज्वेलर्स कामठी वाले के संचालक ऋषभ दुग्गल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस एग्जीबिशन में डायमंड के आभूषण मात्र 5000 रुपए की रेंज से प्रारंभ हो रहे है।