7 अक्टूबर से देहरादून FRI में ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस का आयोजन किया जाने वाला है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत के ग्रह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे वहीं अति वशिष्ट अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे इस कार्यक्रम में 9 सेशन किए जाएंगे जिसमे 5g युग में पुलिसिंग व्यवस्था नारकोटिक्स पुलिस और capf के बीच समनवेय केसे बने NCRB आंतरिक सुरक्षा सोशल मीडिया की चुनौती और सामुदायिक पुलिसिंग के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी । चार धाम यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों ने इस बार भी रिकॉर्ड तोड़ा है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि केदारनाथ बद्रीनाथ गंगोत्री यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब में पिछली बार 46.29 लाख श्रद्धालु ने दर्शन करने का रिकॉर्ड बनाया था लेकिन इस बार अब तक 46.49 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं आपको बता दें कि मानसून विदा होने के बाद अक्टूबर में चार धाम यात्रा ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है एक दिन में चार धाम और हेमकुंड साहिब में 40000 से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं इस बार 22 अप्रैल से गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से यात्रा का आगाज हुआ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया की यात्रा सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में परिवहन विभाग के अन्तर्गत कनिष्ठ सहायक के पद पर उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 10 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने कार्यक्षेत्र में पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करें। कार्य क्षेत्र में नये जीवन की शुरूआत आत्म अनुशासन और नियमित दिनचर्या के साथ करें। जन सेवा करने का जो अवसर मिला है इसमें अपनी सामर्थ्य का पूरा उपयोग करें। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में आज सचिवालय में समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड और स्विस एजुकेशन ग्रुप स्विटजरलैंण्ड के मध्य करार किया गया है। स्विस एजुकेशन ग्रुप राज्य में विद्यार्थियों के लिए व्यावसायिक शिक्षा के पाठ्यक्रम को बेहतर बनाने में भी सहयोग करेगा। उत्तराखण्ड में 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में प्रशिक्षण देने के लिए राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा श्री बंशीधर तिवारी एवं स्विस एजुकेशन ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हिराज आर्टिनियन ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।