क्षेत्रीय
भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने सदन के लिए नई पहल की है । उन्होंने विधानसभा की तर्ज पर नगर निगम में भी असंसदीय शब्दों और वाक्यांशों को प्रतिबंधित किया है । निगम द्वारा ऐसे करीब 838 शब्दों और वाक्यांशों को चिन्हित किया गया है जो असंसदीय हैं। जिनमें धोबी के कुत्ते एक ही थाली के चट्टे बट्टे मूर्ख सहित 838 शब्दों को प्रतिबंधित किया गया है । नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से इन्हें प्रतिबंधित करने की बात कही। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि इन शब्दों से सदन की मर्यादा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है । इसलिए इन शब्दों को असंसदीय मानकर इन्हें हटाया गया है ।