क्षेत्रीय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं । वह मध्य प्रदेश के जबलपुर में करीब 13 हजार करोड रुपए की सौगात मध्य प्रदेश को देने वाले हैं । जिसमें सबसे महत्वपूर्ण बुंदेलखंड को सिंचित करने वाली केन बेतवा लिंक परियोजना है । इस परियोजना से बुंदेलखंड के किसानों को काफी फायदा होगा । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो से सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर यह जानकारी दी । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि इस परियोजना से बुंदेलखंड के किसान अब बारिश के पानी पर आश्रित नहीं रहेंगे । उन्हें इस परियोजना का लाभ मिलेगा । जिससे करीब बुंदेलखंड के 10 लाख हेक्टेयर खेती सिंचित होगी ।