प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर में रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के मौके पर वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक एवं उद्यान का शिलान्यास किया। साथ ही दुर्गावती स्मारक पर डाक टिकट और सिक्के भी जारी किए। प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से ही देश के अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े 12 हजार 600 करोड़ के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया। बता दें कि पीएम मोदी का 11 दिन में एमपी का ये तीसरा दौरा है। जबकि पिछले 6 महीने में प्रधानमंत्री मोदी 9वीं बार मध्यप्रदेश आए हैं। नर्मदा तट में आने वाले परिक्रमावासियों के विश्राम के लिए ग्वारीघाट के गणेश मंदिर के पीछे सामुदायिक भवन बनेगा। सांसद निधि से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन पूज्य संत स्वामी गिरीशानन्द दीदी ज्ञानेश्वरी सांसद राकेश सिंह ने किया। स्वामी गिरीशानन्द ने कहा -हम सौभाग्यशाली है हम माँ नर्मदा के तट के किनारे निवास करते हैं। नर्मदा जी की परिक्रमा करने हजारों परिक्रमा वासी ग्वारीघाट आते हैंं। यहां उनके रुकने ठहरने के लिए विश्राम भवन या सामुदायिक भवन की आवश्यकता थी और सभी ने सांसद राकेश सिंह से चर्चा की और उन्होंने कहा सांसद निधि की पांच लाख की राशि इसके निर्माण के लिए दी जाएगी।आगे भी इसके निर्माण में सहयोग किया जाएगा।