पांढुर्णा बना मध्य प्रदेश का नया जिला सौसर पांढुर्णा और नांदनवाड़ी को मिलाकर पांढुर्णा को नया जिला बना दिया गया है। 5 अक्टूबर को राजपत्र में इस संबंध में प्रकाशन भी हो गया है जिसके तहत पांढुर्णा तहसील के 74 हल्के और सौसर तहसील के 63 हल्के मिलाकर 137 हल्के इसमें शामिल किए गए हैं। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा जिले में आगमन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पांढुर्णा को नया जिला बनाने की घोषणा की गई थी। विधानसभा चुनाव के पहले इस पर अंतिम मुहर लग गई है। पांढुर्णा के जिला बनते ही आज पांढुर्णा नगर में लोगों ने आतिशबाजी करके जश्न मनाया। जबकि पांढुर्ना में कृषि मंडी प्रांगण में नया कलेक्टर कार्यालय का बोर्ड भी लग गया। डॉ डेहरिया के परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग जय भीम सेनाओबीसी महासभा और जेएसयू संगठन सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने आज अमरवाड़ा में घटित गोलीकांड के आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने के लिए जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके पहले संगठन द्वारा अंबेडकर चौक पर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया सड़क नहीं बनने पर चक्काजाम की मांगी अनुमति मोहखेड जनपद के अंतर्गत कामठी के ग्राम तिकाड़ी में सड़क नहीं बनने पर क्षेत्रीय ग्रामीण को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के समय सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है। प्रशासन द्वारा सड़क निर्माण का कार्य करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दे दिए गए हैं लेकिन इसके बावजूद भी काम शुरू नहीं हुआ है। गुरुवार को ग्राम तिकाड़ी के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन देकर 6 अगस्त को मुख्य मार्ग में चक्का जाम करने की अनुमति मांगी। भूखंड आवंटन से नाराज हुए गुरैया सब्जी मंडी व्यापारी गुरैया सब्जी मंडी में भूखंड आवंटन को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई।यहां पर मंडी के व्यापारियों ने भूखंड आवंटन की प्रक्रिया को लेकर नाराजगी जाहिर की है। व्यापारियों का कहना हैं की नियम विरुद्ध तरीके से दुकानों के लिए भू खंड आवंटन किया जा रहा है। जिसका फायदा सिर्फ चुनिंदा लोगों को हो रहा है।जबकि मंडी के 150 व्यापारियों को इससे कोई लाभ नहीं हो रहा। संजय सिंह को रिहा करने की मांग आम आदमी पार्टी ने आज जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को रिहा करने की मांग की। पार्टी पदाधिकारी का कहना था कि केंद्र सरकार ने शराब घोटाले का झूठा मामला बनाकर उनकी पार्टी के सांसद संजय सिंह को फसाया है। जनसुनवाई में आवेदन देने के बाद भी नहीं बनी सड़क दमुआ के ग्राम पिल्हावाड़ी और गोप के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन देकर गांव में सड़क बनाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में आज तक सड़क निर्माण नहीं हुआ है। इसके अलावा अन्य मूलभूत सुविधा भी ग्रामीणों को उपलब्ध नहीं हुई है। जबकि उन्होंने जनसुनवाई में कई बार आवेदन दे दिया है। नगर महिला कांग्रेस ने दिया ज्ञापन नगर महिला कांग्रेस ने प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया है। जिसमें नगर महिला कांग्रेस की पदाधिकारी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। जिला सैनिक बोर्ड की हुई त्रैमासिक बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आज कलेक्टर मनोज पुष्प की अध्यक्षता में भूतपूर्व सैनिकों की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें पूर्व सैनिकों विधवाओं व आश्रितों की समस्याओं का निराकरण करने कलेक्टर ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।