गौली मोहल्ला में प्रशासनिक अमलेे ने पहुचकर हटाए तबेले लोगो ने किया विरोध जनपद पंचायत के समक्ष चल रही सहकारी कर्मचारियों की हुई हड़ताल समाप्त फुटबाल प्रतियोगिता में बालाघाट पीजी कॉलेज बनी विजेता शहर के गौली मोहल्ला में पशुपालकों ने तबेले बनाकर रखे है जहां वे अपने पालतू मवेशियों को बांधते है। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के आदेश के बावजूद शहर में बनाए गए तबेलों को नही हटाए जाने पर ५ अक्टूम्बर को एसडीएम गोपाल सोनी और सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा के नेतृत्व में राजस्व और प्रशासनिक दल ने गौली मोहल्ला पहुंचकर यहां से तबेले हटाने की कार्रवाई शुरू की इस दौरान पहुंचे प्रशासनिक और पुलिस अमले को तबेले वालों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा तबेले में पशु बांधकर उनके दूध से परिवार का जीवन यापन करने वाली महिला ने कहा कि पहले मंत्री गौरीशंकर बिसेन और नगरपालिका अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर का तबेला हटाया जाए उसके बाद हमारे तबेले पर कार्रवाई की जाए। मध्यप्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के बैनर तले अपनी लंबित मांगो को लेकर संघर्षरत सहकारी कर्मचारियों ने शिवराज सरकार के इस कार्यकाल की अंतिम केबिनेट की बैठक में समिति और कर्मचारियों के हितार्थ लिए गए प्रस्ताव पर करीब एक सप्ताह से जनपद पंचायत के समक्ष चल आ रही काम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल को ५ अक्टूबर को समाप्त कर दिया है। उच्च शिक्षा विभाग खेल कलेण्डर के अनुसार ५ अक्टूबर को जिला स्तरीय महाविद्यालयीन महिला पुरूष कबड्डी फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय मुलना स्टेडियम मैदान में किया गया प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल बैहर महाविद्यालय व बालाघाट पीजी कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें बालाघाट की टीम २-१ गोल से विजयी हुई। इसी तरह महिला वर्ग में बालाघाट पीजी कॉलेज व गल्र्स कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें पीजी कॉलेज ४-० गोल से विजयी हुई। इस संबंध में पीजी कॉलेज के क्रीडा अधिकारी जे.एस सोंधी ने बताया कि संभाग स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता ९ से ११ अक्टूबर को बालाघाट में खेली जावेगी। पुलिस द्वारा शासन के आदेशानुसार व वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर नैनपुर बालाघाट रोड में ग्राम पांडेवाडा के समीप लगभग 12 बजे से वाहन चेकिंग किया जा रहा था वाहन चेकिंग के द्वारा बिना हेलमेट लगाने वालों एवं बिना शीटबेल्ट लगाने वाले वाहन चालकों पर चलानी कार्यवाही की गई बिना हेलमेट लगाने वाले वाहन चालक पर 300 रुपये का चालानी कार्यवाही एवं 2 फोर विलर वाहन में बिना सीट बेल्ट लगाने पर 500 रुपये की चालानी कार्यवाही की गई । पनिका समाज की एक सभा का आयोजन सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया. इस बैठक में मुख्यतः पनिका जाति पर लगे क्षेत्रीय बंधन को हटाने के संबंध में चर्चा हुई. ज्ञात हो कि पनिका जाति मध्य प्रदेश के 13 जिलों ( सीधी सिंगरौली रीवा मऊगंज छतरपुरसतना टीकमगढ़ निवाड़ी शहडोल अनूपपुर उमरियादतिया पन्ना) में आदिवासी है तथा शेष 40 जिलों में इस जाति को अन्य पिछड़े वर्ग का दर्जा दिया गया है बालाघाट जिले में पानी का जाति 1971 के पहले अनुसूचित जनजाति में शामिल थी किंतु अकारण ही पनिका जाति पर क्षेत्रीय बंधन आरोपित कर दिया गया जिससे मध्य प्रदेश के बालाघाट सहित 40 जिलों में पानी का जाति को अन्य पिछड़ा वर्ग का दर्जा प्राप्त है इस विसंगति के कारण पनिका यात्री में भारी आक्रोश व्याप्त है जिले के कंटगी बगदरा पंचायत की आधा दर्जन महिलाएं गुरूवार को शहर मुख्यालय बीपीएल कार्ड बनाने पहुंची थी। इस दौरान महिलाओं ने बताया कि अब तक ग्राम की बहुत सी महिलाओं का पंचायत द्वारा बीपीएल कार्ड नहीं बनाया गया है। जिससे शासन से मिलने वाली योजनाओं से गरीब परिवार वंचित है। कार्ड नहीं होने से शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से अनाज भी नहीं मिल रहा है। महिलाओं ने बताया कि काफी समय से बीपीएल कार्ड बनाने के लिये चक्कर लगा रहे है लेकिन कार्ड नहीं बन पा रहा है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र कार्ड बनाये जाने की मांग की है।