नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं । चुनाव के चलते वे लगातार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं उनके दौरे को लेकर कांग्रेस मोर्चा प्रभारी शोभा ओझा ने उन पर तंज कसा है। शोभा ओझा ने बयान देते हुए कहा कि पिछले 15 दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश में चौथा यह दौरा है । वह मध्य प्रदेश के दौरे पर आते हैं लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम नहीं लेते क्योंकि वह जानते हैं कि मध्य प्रदेश की भ्रष्ट शिवराज सरकार जाने वाली है । इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कई सांसद और केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव में उतारा है । इतना ही नहीं अब स्थिति यह है कि एमपी से खुद मोदी शाह भी आकर चुनाव लड़ लें तो भी भाजपा चुनाव नहीं जीतेगी।