क्षेत्रीय
राजस्थानी भोपाल में कैट शो होने जा रहा है । ये कैट शो राजधानी की एक निजी संस्थान आयोजित होगा । 8 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस कैट शो में करीब 200 से अधिक बिल्लियां मौजूद रहेंगी । शो की जानकारी देते हुए फीलाइन क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष साकिब पठान ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा यह तीसरी बार कैट शो आयोजित किया जा रहा है । जिसमें पर्शियन मेनकून बंगाल और इंडिमाऊ जैसी नस्लें शामिल हैं ।