अंतर्राष्ट्रीय
गुरुवार को अनंत चतुर्दशी के मौके पर राजधानी भोपाल समेत आसपास के क्षेत्र में भव्य चल समारोह निकले । इसी कड़ी में बैरसिया स्थित ईंटखेड़ी के बाणगंगा नदी घाट पर भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया । गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर घाट पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए । बड़ी गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए क्रेन की व्यवस्था भी की गई । क्रेन के सहारे इन प्रतिमाओं को घाट से उठाकर नदी में विसर्जित किया गया । क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार ने बताया कि अनंत चतुर्दशी के मौके पर ईंट खेड़ी विसर्जन घाट पर करीब 300 बड़ी प्रतिमाएं और 1000 से अधिक छोटी प्रतिमाएं विसर्जित की गई हैं ।