चावल व्यापारियो की दुकानो मे खाघ विभाग का छापा१०० क्विटंल शासकीय चावल जप्त मॉयल में ठेका श्रमिकों का किया जा रहा शोषण पीएफ कटौती में हेरा फेरी का आरोप शहर में छह स्थानों में होगा गणेश विसर्जन दो जगह बनाये गए कुंड जिले के वारासिवनी नगर में मुख्य मार्ग स्थित 2 व्यापारियों के प्रतिष्ठान में छापामार कार्यवाही के दौरान लगभग 100 क्विंटल चावल जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से उपभोक्ताओं में वितरित किया जाता है भंडारित किया हुआ बरामद किया गया। खाद्य विभाग के अधिकारी ने यह कार्यवाही कलेक्टर डाक्टर गिरीश मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी कामिनी ठाकूर के निर्देशन में की गई जो देर रात तक चलती रही कार्यवाही के दौरान किराना दुकान से ९३ क्विंटल ६० किलोग्राम चावल तथा चावल से भरे २ पिकअप वाहन जब्त कर पुलिस थाना वारासिवनी में खडे करवा दिये गये तथा बरामद किया गया चांवल वारा ग्राम स्थित वेयर हाउस के गोदाम प्रभारी के सुपुर्दगी में रखवा दिया गया है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुये शासकीय विभागों के कर्मचारियों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा भी अपनी मांगों को लेकर धरना आंदोलन व हड़ताल कर सरकार को मांग पूरी नहीं करने पर भाजपा को वोट नहीं देने की चेतावनी दी जा रही है। इसी तरह आदिवासी गोवारी समाज द्वारा भी काफी लंबे समय से गोवारी समाज को अनुसूचित जन जाति में शामिल कर अनु. जन जाति का प्रमाणपत्र दिये जाने की मांग की जा रही है। गोवारी समाज ने बुधवार को बस स्टैण्ड स्थित खिलिया मुठिया मंदिर के समक्ष बैठक आयोजित कर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा गोवारी समाज को अनु. जन जाति का प्रमाणपत्र दिये जाने की मांग पूरी नहीं करने पर भाजपा को वोट नहीं करने का संकल्प लिया है। मॉयल में कार्यरत ठेका श्रमिकों का ठेकेदारों द्वारा शोषण किया जा रहा है संगठन के महामंत्री रविन्द्र कुमार शिववंशी ने बताया कि बालाघाट मॉयल में कार्यरत ठेकेदार श्री गणेश इंटरप्राइजेस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी में करीब २० वर्षो से कार्य कर रहे है। ठेकेदार द्वारा सभी श्रमिकों का मासिक वेतन में से पीएफ कटौती के नाम से १५०० रूपये से १८०० रूपये काटा जाता है। लेकिन हमारे पीएफ खाते में महज १२ सौ से १५ सौ रूपये ही जमा किया जाता है। भविष्य निधि कटौती के नियम के आधार पर कामगार व ठेकेदार दोनों की राशि मिलाकर पीएफ कार्यालय में जमा की जाती है। जो लगभग २८ सौ से तीन हजार रूपये होती है। ठेकेदार द्वारा इस तरह से श्रमिकों के पीएफ राशि की कटौती में हर माह लाखों रूपये की हेरा फेरी का श्रमिकों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। नौ दिनों तक आस्था और श्रद्धा के साथ प्रथम पूज्य भगवान गणपति की आराधना और पूजा.अर्चना के बाद आज उनकी बिदाई का समय है। बुधवार को अनंत चतुर्दशी के मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर ने सभी नगरवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए गुरुवार को होने वाले गणेश विसर्जन को लेकर जरूरी सावधानियां बरतने तथा आस्था पूर्वक प्रतिमाओं का विसर्जन करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि शहर में गणेश जी की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए छह स्थान चिन्हित किए गए हैंए जहां नगर पालिका अमला मुस्तैद रहेगा जहां सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात रहेगा। क्षेत्र मे हो रहे अवैध मादक प्रदार्थों की तस्करी को रोकने हेतु समीर सौरभ पुलिस अधीक्षक व विजय डावर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट द्वारा निर्देश दिये गये है उक्त निर्देश के पालन मे पुलिस थाना ग्रामीण बालाघाट द्वारा अवैध तस्करी करने वाले गांजा व्यापारी व तस्करो की लगातार पतासाजी की जी रही थी। इसी दौरान को शाम को पुलिस स्टाप के साथ ग्राम भ्रमण व गणेश उत्सव झाकी चेक करने हेतु रवाना हुआ था भ्रमण के दौरान बालाघाट गोन्दिया मेन रोड गोंगलई चौक पर पहुँचा तो खुरसोडी तरफ से बालाघाट की ओर सडक़ के बाये तरफ किनारे किनारे एक महिला और एक पुरूष पैदल आते दिखे जो दोनो पुलिस की गाडी को देखकर अचानक रोड़ के दूसरे तरफ भागे पुरूष के हाथ में एक थैला था जो दोनो की हरकत संदिग्ध लगने तथा अचानक पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने से कार्य उनि मुकेश नरताम द्वारा हमराह स्टाप के संदिग्ध पुरूष एवं महिला को रोककर थैले मे रखे करीबन २ किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत करीबन ३० हजार रूपये है विधिवत अवैध मादक पदार्थ जप्त ककर विवेचना मे लिया गया है ।