मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आज बुधवार 27 सितंबर के जबलपुर प्रवास के कार्यक्रम में आंशिक संशोधन हुआ है । मुख्यमंत्री श्री चौहान राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के साथ आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने और उन्हें डुमना एयरपोर्ट से विदा करने के बाद अब स्थानीय कार्यक्रम में भी शामिल होंगे तथा सात बजे डुमना एयरपोर्ट से वायुयान द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे । मंगलवार को उमरिया जिले में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और पुलिस के बीच हुई झड़प को लेकर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का बयान सामने आया हैं। जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने उमरिया में हुई घटना को उग्रवादियों के जैसे घटना करना बताया हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आंदोलन से कोई राजनीतिक लाभ नहीं होता हैं। हम जनता के लिए काम करते हैं। जो भी निर्णय करेंगे उसे जनता अपनी सोच बनाती हैं। इस तरह से उग्रवादियों जैसी घटना करना उसे जनता देखती हैं। जबलपुर पहुंचे सांसद राकेश सिंह का डुमना एयरपोर्ट में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया वहीं जबलपुर पहुंचने के तुरंत बाद सांसद राकेश सिंह मां नर्मदा का आशीर्वाद लेने गौरी घाट नर्मदा तट पहुंचे और मां नर्मदा का पूजन अर्चन सांसद राकेश सिंह के द्वारा किया गया जहां इस मौके पर बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे वहीं सांसद राकेश सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी के द्वारा जो उन्हें आदेश मिला है उसका वह पालन करते हुए विधानसभा चुनाव लड़ेंगे पार्टी ने उन्हें एक जिम्मेदारी सौंपी है जिसको वह निभाएंगे मंगलायतन विश्वविद्यालय 2020 में जबलपुर में स्थापित एक निजी राज्य विश्वविद्यालय है। इसे •2019 में मंजूरी मिली और विभिन्न आधिकारिक निकाय द्वारा मान्यता प्राप्त है। विश्वविद्यालय सर्वसहारा फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित है जो एक प्रसिद्ध शैक्षिक और परोपकारी संगठन है। केवल तीन वर्षों में मंगलायतन ने उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिष्ठा बनाई है। #jabalpurnews #jabalpurexpress #crime_news #mppolice #BJPNEWS #shivrajsinghchouhan