Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Sep-2023

लंदन में उषा ब्रेको लिमिटेड के अध्यक्ष प्रशांत झावर जी के साथ उत्तराखण्ड में ₹1000 करोड़ के निवेश हेतु एमओयू किया। दिसंबर माह में आयोजित होने वाले उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 2.5 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा गया है जो प्रदेश की आर्थिकी को नई गति प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा। राज्य में हो रहे निवेश के माध्यम से हम सशक्त उत्तराखण्ड के लक्ष्य की ओर मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार राज्य को विकास पथ पर अग्रसर करते हुए देश की अर्थव्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु संकल्पित है। मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत जनपद के 14 से 23 वर्ष तक के उदीयमान खिलाड़ियों को दो हज़ार रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति एवं दस हजार रुपए उपकरण क्रय हेतु एकमुस्त धनराशि प्रदान किये जाने के लिये बालक एवं बालिकाओं की द्वितीय चरण की जनपद स्तरीय चयन प्रक्रिया बैट्री टैस्ट एवं खेल स्किल टेस्ट लिया जाएगा।जिला क्रीडा अधिकारी शबाली गुरुंग ने बताया कि 29 सितम्बर को एथलेटिक्स बाक्सिंग बास्केटबॉल व कबड्डी 30 सितम्बर को बैडमिन्टन ताईक्वाडो वालीबॉल व फुटबाल तथा 01 अक्टूबर को हॉकी टेबल-टेनिस कराटे व जूडो खेल में स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद में सम्पन्न किया जायेगा। मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन के तहत 5वीं स्टेट ब्रॉडबैंड कमिटी की बैठक आयोजित हुयी। मुख्य सचिव ने प्रदेश को 4जी नेटवर्क से पूर्णतः संतृप्त करने के लिए बीएसएनएल को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने यूपीसीएल को विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि जहां ग्रिड के माध्यम से विद्युत पहुंचा पाना सम्भव न हो या अत्यधिक महंगा हो वहां सौर ऊर्जा के माध्यम से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। हैदराबाद में हुई कांग्रेस की कार्य समिति की बैठक के बाद आज पहली बार राजधानी देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री और कार्य समिति के सदस्य हरीश रावत ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता करी। इस पत्रकार वार्ता में हरीश रावत ने कार्य समिति की बैठक के दौरान लिए गए अहम फैसलों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी को पुख्ता करने में जुटी है। दिसंबर में होने वाली इन्वेस्टर समिट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ा बयान देते हुए कहां की 2018 में इन्वेस्टर समिट से आधे उत्तराखंड की जमीनें ने छीन ली गई और उनमें रिसोर्ट बना दिया गया है। जिससे कि हमारी संस्कृति को नुकसान पहुंच रहा है। दूसरे समिट के बाद बाकी बची जमीनों को अब भगवान ही बचा सकता है इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि हमें धरती ही चाहिए आसमान लेकर हम क्या करेंगे। सरकार हमारी ज़रूरतों को ही पूरा कर दें।