मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और नर्मदा सेवा सेना के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बुधवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित हुई इस पत्रकार वार्ता में भूपेंद्र गुप्ता ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जुमलेबाज भाजपा सरकार ने मां नर्मदा से धोखा किया है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि नर्मदा की रक्षा के लिए एक अधिकारी नियुक्त किया जाएगा और संस्था बनाई जाएगी । जो आज तक नहीं हुआ । अवैध उत्खनन करने वालों को जेल भेजा जाएगा । उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उनका यह वादा भी पूरा नहीं हुआ । इसके अलावा उन्होंने मां नर्मदा को जीवंत अधिकार देने की बात कही थी जो पूरी नहीं हुई है । इससे यह साफ जाहिर होता है कि प्रदेश की शिवराज सरकार ने मां नर्मदा को लेकर कितना झूठ बोला ।