Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Sep-2023

1. मांग पूरी न होने पर ग्रामीण करेंगे चुनाव का बहिष्कार नोनछापर के ग्रामीणों द्वारा आज प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत मेन रोड नेशनल हाईवे 547 नागपुर ग्राम तंसरामाल से ग्राम नोनछापर छिंदबोह तक जोड़ने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए मांग पूरी न होने पर चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही। 2. भाजपा की तीसरी लिस्ट में मोनिका भाजपा द्वारा देर रात्रि जारी दूसरी विधानसभा प्रत्याशियों की सूची के 24 घन्टे के भीतर ही तीसरी सूची जारी की जिसमे महज हफ्ते भर पहले भाजपा में शामिल होने के बाद अमरवाड़ा से मोनिका शाह बट्टी को प्रत्याशी घोषित किया गया है। मोनिका 2003 के विधानसभा चुनावों में निर्दलीय चुनाव लड़कर बीजेपी-कांग्रेस को हार की धूल चटाने वाले मनमोहन शाह बट्टी की बेटी हैं। 3. केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल ने जताया भाजपा का आभार सोमवार की देर रात्रि छिंदवाड़ा पहुंचे केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने भाजपा द्वारा जारी दूसरी सूची में प्रहलाद पटेल को नरसिंहपुर से विधानसभा प्रत्याशी चुना गया है। जिसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए प्रहलाद पटेल ने कहा कि राजनैतिक जीवन में पहली बार पार्टी ने मुझे विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है इसके लिए मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही दूसरी सूची में केंद्रीय मंत्रियों और कद्दावर नेताओं को प्रत्याशी बनाने के सवाल पर प्रहलाद पटेल ने कहा कि सभी पार्टी के कार्यकर्ता है और जो पार्टी का आदेश होता है उसी अनुसार कार्य करते हैं। 4. देर रात चैक पोस्ट का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर एसपी कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी विनायक वर्मा द्वारा छिंदवाड़ा नागपुर रोड पर कल देर रात सतनूर बॉर्डर पर चैक पोष्ट का निरीक्षण किया गया। ड्यूटी पर तैनात जवानों को हर वाहन पर नज़र रखने नम्बर प्लेटों की जांच करने सहित आबकारी अमले की ड्यूटी लगाने जैसे अन्य दिशा निर्देश दिए। 5. संयुक्त कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं प्रति मंगलवार की तरह इस मंगलवार भी कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संयुक्त कलेक्टर ने आज कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देशन पर जनसुनवाई में पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुना व संबंधित अधिकारियों को सीमित अवधि पर समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए। 6. नाले के किनारे चढ़ी थी भट्टीआबकारी ने नष्ट किया लाहन आबकारी विभाग ने एक बार फिर ग्रामीणों के सहयोग से शराब के अड्डों पर कार्यवाही की। कार्यवाही चाँद थाना अंतर्गत ग्राम भाजीपानी में की गई। ग्रामीणों की सूचना पर भाजीपानी पहुंचे चौरई वृत्त के आबकारी अमले ने नाले के किनारे से लगभग 20 बोरी महुआ लाहन बरामद कर नष्ट किया। यहीं पर शराब की दो भट्टियाँ भी चढ़ी मिलीं। इस कार्यवाही के दौरान लगभग एक हज़ार किलो लाहन और 25 लीटर शराब बरामद हुई। कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक अर्चना घोरमारे आरक्षक सचिन श्रीवास्तव और अशोक शर्मा के साथ भाजीपानी के ग्रामीण उपस्थित थे। 7. ग्रामीणों ने खराब सड़क को लेकर जताया आक्रोश ग्राम पंचायत माल्हानवाड़ा रिंग रोड में सड़क खराब की वजह से ग्रामीणों को आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। खराब सड़क की वजह से आए दिन दुर्घटना होती है जिससे व्यथित होकर आज ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और सड़क को दुरुस्त करने की मांग रखी। वहीं ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि यदि सड़क नही बनायी जाती है तो सड़क में पौधा रोपण कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। 8. कल रामेश्वरम धाम में मनाया जाएगा गणेश उत्सव सिहोरमाल में रामेश्वरम धाम का निर्माण साहू परिवार की ओर से कराया जा रहा है। प्रतिमा की ऊंचाई 81 फिट व 4 एकड़ में बन रहे इस धाम के निर्माण का जिम्मा शिव शंकर सेवा ट्रस्ट का है। इस प्रतिमा में भगवान शिव ध्यान मुद्रा में विराजे हैं। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए 2 एकड़ जमीन सिर्फ पार्किंग के लिए रिजर्व है। इसे राजस्थान महाराष्ट्र और दिल्ली की टीम ने मिलकर तैयार किया है बुधवार को तुलसी पीठाधीश्वर जगद गुरु रामानंदाचार्य के सानिध्य में गणेश उत्सव मनाया जाएगा। 9. आयुष चिकित्सा संघ ने लंबित मामलों को लेकर सौपा ज्ञापन राजपत्रित आयुष विभाग चिकित्सा अधिकारी संघ के द्वारा 6 सूत्री मांगों को लेकर आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर आयुष चिकित्सकों की लंबित मांगो को लेकर समस्त डॉक्टरों ने सीएम को ज्ञापन सौंपा। 10. गोंडवाना गडतंत्र पार्टी ने की विशाल आम सभा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा बस स्टैंड में विशाल आम सभा का आयोजन मानसरोवर के सामने किया गया जिसमे पार्टी के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौपा इस दौरान सतीश नागवंशी कपिल सोनी सहित अन्य युवा नेता उपस्थित थे। 11. समाजसेवी ने जनसुनवाई में आवेदकों को कराया नाश्ता समाजसेवी दयानंद चौरसिया द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में कई बड़े काम किये जाते है उसी क्रम में आज कलेक्ट्रेट परिसर में जनसुनवाई के दौरान दूर दराज से आए आवेदकों को दयानंद चौरसिया द्वारा उपमा का नाश्ता कराया गया। 12. जीवीआईटी में हुआ कौशल विकास यात्रा का आगमन कौशल विकास यात्रा का आज गीता वर्मा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आगमन हुआ इस अवसर पर GVIT कैंपस में कौशल विकास संवाद कार्यक्रम 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विषय विशेषज्ञ एवं कौशल विकास यात्रा के जबलपुर सम्भाग के प्रभारी निशांत श्रीवास्तव ने स्टूडेंट्स को कौशल विकास के लाभ एवं रोजगार व स्वरोजगार में महत्व को समझाया इस कार्यक्रम में लगभग 300 स्टूडेंट्स ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम महापौर विक्रम आहाकेजलप्रदाय सभापति प्रमोद शर्माजगदीश गोदरेआरिफ ठाकुर ने कौशल विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।