उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने राज्य की ढांचागत सुविधाओं को मजबूती देने का खाका खींचा है। इसे मूर्त रूप देने के लिए न सिर्फ देश के बड़े औद्योगिक समूहों बल्कि विदेशी निवेश जुटाने के लिए वहां के बड़े घरानों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। उत्तराखंड की धरती पर विदेशी निवेश उतारने के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने ब्रिटेन की उड़ान भरी है। तीन दिवसीय लंदन और बर्मिघम दौरे के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न क्षेत्रों के निवेशकों से मिलेंगे और संभावनाएं तलाशेंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में विदेशी निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लंदन पहुंच चुके हैं। कृषि मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि जिस तरह से लंदन में भारतीय प्रवासियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया है । इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बहुत बधाई दी है । कृषि मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि कृषि के क्षेत्र में निवेश के लिए लगातार विदेश से निवेदक आ रहे हैं इजरायल जापान फ्रांस के साथ में कई देशों के प्रतिनिधिमंडल उनसे मुलाकात कर चुका है। ऑर्गेनिक खेती में निवेश के लिए सबसे ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है । उनका कहना है कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट उत्तराखंड के किसानों के लिए काफी फायदेमंद होगी। राजधानी देहरादून में 9वें रोजगार मेले के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों में नियुक्ति पाने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से युवाओं को संबोधित किया। इस मौके पर केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्णा राज ने युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया। रूड़की के पिरान कलियर में चल रहे 755वें सालाना उर्स में शामिल होने आज 107 पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था पाकिस्तान से लाहौरी एक्सप्रेस से रुड़की रेलवे स्टेशन पहुँचा जहां कड़ी सुरक्षा के बीच जायरीनों को रोडवेज की बसों से पिरान कलियर पहुचाया गया। पाकिस्तानी जायरिनो की रहने खाने की व्यवस्था साबरी गेस्ट हाउस में की गई है वही 5 दिनों तक पाकिस्तानी जायरीन पिरान कलियर में रहेंगे और उसके बाद साबिर पाक दरगाह में चादरपोशी भी करेंगे जसपुर नगर पालिका परिषद लगातार भ्रष्टाचार के मामलों में सुर्खियों में आ रही है इस बार नगर की नितिन एडवोकेट आरटीआई कार्यकर्ता ने अपने पत्र में नगर पालिका पर करोड़ों रुपए की भ्रष्टाचारियों के मामले को उजागर किया नगर पालिका परिषद के अधिकारी पर अन्य नेताओं लैब भ्रष्टाचार में लिप्त होने की भी आरोप लगाए आरटीआई कार्यकर्ता ने कहा कि सवा करोड़ के बिजली के पोल लगाए जो आजतक एक दिन भी नहीं जल पाए जनता की पैसे की अधिशासी अधिकारी व पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जमकर लूट मचा रहे हैं भ्रष्टाचारी आप को लेकर नगर पालिका परिषद के बोर्ड समाचार भी कुमाऊं कमिश्नर जिलाधिकारी से भी कई बार शिकायत कर चुके हैं मिल चुके हैं नगर में आगमन गेट के नाम पर डकारे करीब आठ लाख रुपए सभासदों की शिकायत पर जसपुर एसड़ीएम ने वापस सरकारी खाते में जमा कर दिए । दिसंबर माह में होने वाले इन्वेस्टर समिट के सिलसिले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लंदन दौरे पर है। इस दौरे से उम्मीद की जा रही है की मुख्यमंत्री धामी कई बिजनेसमैन और इंडस्ट्रियलिस्ट को उत्तराखंड ला पाने में सक्षम हो पाएंगे। तो वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने सीएम दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा की इस समिट का भी हाल 2018 की समिट की तरह ना हो जाए। 2018 में भी तत्कालीन सीएम ने कई देशों और राज्यों के दौरे किए थे और 1 लाख 25 हजार करोड़ की एम.ओ.यू. साइन कर थे। परंतु उनका क्या हुआ आज तक किसी को पता नहीं चला।